पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें [Punjab Ration Card List]: अगर आप पंजाब राज्य के नागरिक हैं और आप नहीं जानते हो कि पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें तो यह आर्टिकल आपके लिए ही इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के माध्यम से मोबाइल फोन की सहायता से पंजाब राशन कार्ड लिस्ट को जानने की प्रक्रिया और डाउनलोड करने की सभी स्टेट आपको हम बताएंगे I
कृपया हमारे इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े और हमारे द्वारा बताए भी प्रक्रिया का पूरा कारण पालन करें ।

मोबाइल से पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें? (punjab ration card list kaise dekhe)
तो अब जानते हैं मोबाइल से पंजाब राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन कैसे चेक करें और डाउनलोड करें तो इसके लिए हम नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप कर दिया बता रहे है, जिसे आप पूरा फॉलो करें और इस प्रक्रिया को पूरा फॉलो करके आप पंजाब राशन कार्ड लिस्ट को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकोगे ।
Step-1 epos.punjab.gov.in वेब पोर्टल को Open करें
पहले स्टेप में आपको पंजाब राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी किए गए अधिकारी पोर्टल epos.punjab.gov.in की वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन के क्रोम ब्राउज़र की सहायता से ओपन करना होगा I

Step-2 Month Abstract ऑप्शन का चयन करे
अब इस पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको होम पेज पर Month Abstract ऑप्शन का चयन करे दिखाई दे रहा होगा जिससे आपको उस दिन का चयन करना होगा ।

Step -3 District का नाम को सिलेक्ट करें
आपकी स्क्रीन पर आपके राज्य के सभी जिलों की सूची दिखाई दे रही होगी जिसमें आपको अपने जिले का चयन करना होगा I

Step-4 Inspector का नाम चयन करें
अपने जिले का चयन करने के बाद अब आपको अपने इंस्पेक्टर का नाम का चयन करना होगा ।

Step-5 FPS ID के विकल्प को चुने
जैसे ही आप अपने इंस्पेक्टर के नाम का चयन करोगे तो अब आपके सामने एसपीएफ आईडी दिखाई दे रही जैसे आपको अपनी आईडी के ऑप्शन का चयन करना होगा I

Step-6 पंजाब राशन कार्ड लिस्ट mobile में देखे
जैसी आप अपनी आईडी का चयन करोगे आप की मोबाइल स्क्रीन पर पंजाब राशन कार्ड की लिस्ट को आसानी से देख रहे होंगे, जिसमें आप अपने नाम का खोज कर इसकी राशन कार्ड संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकोगे ।

इस प्रकार अब आप हमारे द्वारा बताई गई स्टेप बाय स्टेप बकरे को फॉलो करके आप अपने पंजाब राज्य में किसी भी जिलों की राशन कार्ड की लिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकोगे ।
पंजाब के जिलों की राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन
अब हमने आपको पंजाब में जितने भी जिले उपलब्ध है उसकी सूची भेजी हमने टेबल के माध्यम से उपलब्ध करवाई है जिसमें अपने नाम को खोजकर पंजाब के जिलों के राशन कार्ड की लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकोगे I
Amritsar (अमृतसर) | Ludhiana (लुधियाना) |
Barnala (बरनाला) | Mansa (मानसा) |
Bathinda (भटिण्डा) | Moga (मोगा) |
Faridkot (फरीदकोट) | Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब) |
Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब) | Pathankot (पठानकोट) |
Ferozepur (फिरोजपुर) | Patiala (पटियाला) |
Fazilka (फाजिल्का) | Rupnagar (रूपनगर) |
Gurdaspur (गुरदासपुर) | S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर) |
Hoshiarpur (होशियारपुर) | Sangrur (संगरूर) |
Jalandhar (जालंधर) | Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर) |
Kapurthala (कपूरथला) | Taran Taran (तरन तारन) |
पंजाब राशन कार्ड लिस्ट से सम्बंधित सवाल
-
पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करे?
पंजाब राशन ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको पंजाब राज्य के खाद्य विभाग के पोर्टल पर जाना होगा ।
-
पंजाब राशन कार्ड सूचि कैसे देखे?
पंजाब राशन कार्ड की सूची देखने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा I
-
पंजाब राशन कार्ड नये कब बनेगे?
पंजाब राशन कार्ड बनवाने के लिए आप कभी अपने नजदीकी शासकीय कार्यालय में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हो I
-
पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन के लिए आपको पंजाब राज्य की पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा I
-
पंजाब में राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें?
पंजाब राज राज्य में राशन कार्ड के लिए आपको खाद्य विभाग के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो I
-
पंजाब में मोबाइल से राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?
पंजाब राज्य मोबाइल से पंजाब में मोबाइल से राशन कार्ड की सूची देखने के लिए अभी हमारे द्वारा बताई गई समझ से प्रक्रिया को फॉलो करें I
निष्कर्ष (Conclusion)
इस प्रकार अब हमारे द्वारा बताई गई समस्त प्रक्रिया को फॉलो करके पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करके राशन कार्ड को प्राप्त कर सकते हो अगर यह आर्टिकल आपको हेल्प लगा है, तो अपने मित्रों को अवश्य शेयर करें I
और राशन कार्ड लिस्ट से संबंधित कोई और भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें ।
और पंजाब राज्य में राशन कार्ड से संबंधित और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Pmmodischeme.com को फॉलो करें।