आज के इस पोस्ट में भारतीय रेल विभाग के द्वारा शुरू की गई मैट्रिक पास युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसका नाम रेल कौशल विकास योजना का नाम दिया है I
जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के मौके पर इस योजना को रेलवे द्वारा इसे शुरू किया गया है I हम आपको बता दें कि श्री अश्विनी वैष्णव जी के द्वारा लांच की गई योजना में कुल 4 ट्रेड्स इलेक्ट्रिशियन वेल्डर मशीनिस्ट और फिटर में 2024 तक कुल 50000 युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल प्राप्त करवाने का लक्ष्य रखा गया है I
इस योजना में लाभार्थी का चयन उनके अंको के आधार पर किया जायेगा I रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा I
Rail Kaushal Vikas Yojana से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे योजना का उद्देश्य आदि समस्त जानकारी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी कृपा इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें I
- रेल कौशल विकास योजना क्या है ? (What is Rail Kaushal Vikas Yojana?)
- रेल कौशल विकास योजना (RKVY) के फायदे (Benifits)
- रेल कौशल विकास योजना के उद्देश्य (Objective)
- प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना की मुख्य विशेषताये (Main key Features of Rail Kaushal Vikas Yojana)
- रेल कौशल विकास योजना की पात्रता एवं मानदंड (Criteria & Eligibility)
- Rail Kaushal Vikas Yojana में आवेदन की प्रक्रिया (Registration Process)
- railkvydev.indianrailways.gov.in पोर्टल से जुडी सेवा का उपयोग की जानकारी
- रेल कौशल विकास योजना से जुड़े सवाल-जवाब
रेल कौशल विकास योजना क्या है ? (What is Rail Kaushal Vikas Yojana?)
रेल कौशल विकास योजना भारत सरकार के द्वारा देश के कुल 50,000 युवाओं को कौशल विभाग की ट्रेनिंग प्रदान करवाना और उनकी बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रोजगार स्वरोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस योजना का शुभारंभ किया गया है I

इस योजना के अंतर्गत देश के समस्त युवा जो मैट्रिक पास है उन्हें इस योजना की पात्रता दी जाएगी I
इस योजना में युवाओं का चयन उनके अंकों के आधार पर ही किया जाएगा I इच्छुक लाभार्थी अपनी पसंद का ट्रेड को चुनकर क्षेत्र में प्रशिक्षण ले सकेंगे और प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद रेलवे के द्वारा नौकरी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी I
रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ
भारतीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन (17 सितंबर 2021) के उपलक्ष में रेल विभाग के द्वारा इस रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया गया है I
जिसमें कि देश के कुल 50000 हजार युवाओं को इन चार जैसे इलेक्ट्रिशियन बिल्डर मशीनिस्ट और पीटर पीटर में 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से 100 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी I जिससे कि उनमें कौशल की क्षमता बढ़ाई जा सके I

और वह रोजगार और स्वरोजगार के साधन उत्पन्न कर सके रेल कौशल विकास योजना के उद्देश्य गुणात्मक सुधार लाने के लिए युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में ट्रेनिंग करवाना है I
जिससे कि देश के युवा आत्मनिर्भर बन पाए इसी उद्देश्य से रेल विभाग ने इस योजना का शुभारंभ किया है I
प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना की जानकारी (Yojana Highlights)
योजना का नाम | रेल विकास रेल कौशल विकास योजना |
योजना की शुरुआत | रेलवे मंत्री श्री अश्विनी जी |
योजना के लाभार्थी | देश के मैट्रिक पास युवा |
योजना का विभाग | रेल मंत्रालय |
उद्देश्य | युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करवाना |
योजना का शुभारंभ | 21 सितंबर 202 |
युवाओं की संख्या | 50 हजार |
प्रशिक्षण का समय | 100 घंटे |
कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र | इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, और बिल्डर आदि I |
लाभार्थी का चयन | मैट्रिक में अंकों के आधार |
अधिकारिक वेबसाइट | railkvy.indianrailways.gov.in |
रेल कौशल विकास योजना (RKVY) के फायदे (Benifits)
भारतीय रेल विभाग के द्वारा शुरू की गई इस कल्याणकारी योजना इसका नाम रेल कौशल विकास योजना के माध्यम से भारत देश के युवाओं को कई प्रकार के लाभ उपलब्ध करवाए जाएंगे I जिसकी जानकारी आपको लिस्ट के माध्यम से बताई गई है I
रेल कौशल विकास योजना के लाभ-
- ✔️ यह योजना देश के मैट्रिक पास युवाओं के लिए कौशल परीक्षण मुहैया करवाने के लिए एक कल्याणकारी योजना है I
- ✔️ इस योजना में कुल 50000 युवाओं को इस इस योजना का लाभ दिया जाएगा I
- ✔️ रेल कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को स्किल्स और स्वरोजगार के साधन प्राप्त करने में आसानी होगी I
- ✔️ रेल विभाग के द्वारा इसी योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 तक कुल 50,000 युवाओं को इस योजना का लाभ मुहैया करवाना है I
- ✔️ इस योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण की अवधि कुल 100 घंटों की होगी I
- ✔️ रेल कौशल विकास स्कीम में युवा अपने पसंद की स्किल जैसे इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, बिल्डर आदि में से किसी एक का चयन कर किसी भी क्षेत्र में प्राप्त कर पाएगा I
- ✔️ इस योजना के माध्यम से युवा कौशल ट्रेनिंग प्राप्त करके रोजगार रोजगार के साधन मुहैया कर सकेगा I
- ✔️ इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाने बनाने हैं I
रेल कौशल विकास योजना के उद्देश्य (Objective)
जैसे कि आप जानते हो कि भारत देश में बेरोजगारी एक विकट समस्या है, जिसके कारण इन देश में रोजगार नहीं मिल पाने के कारण युवाओं को नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है I
जिसके कारण उन्हें काफी ज्यादा मानसिक दबाव को झेलना पड़ता है, इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार के रेल विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर २०20 इसका शुभारंभ किया I
अब तक कुल 50,000 छात्रों को 100 घंटे तक का प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के साधन सरकार के द्वारा करवाए जाएगा I
इसी उद्देश्य को देखते हुए भारत सरकार ने इस योजना को शुरू किया गया है जिससे कि देश के समस्त युवा रोजगार और आत्मनिर्भर की ओर आगे बढ़ते चले जा सके I
प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना की मुख्य विशेषताये (Main key Features of Rail Kaushal Vikas Yojana)
भारत सरकार के रेल विभाग के द्वारा शुरू की गई इस कल्याणकारी योजना जिसका नाम प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना रखा गया है I
इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को कोई प्रकार के लाभ दिए जाएंगे, इस योजना की कुछ खास बातें हैं जोकि इस प्रकार से है ।
रेल कौशल विकास योजना की मुख्य विशेषताये-
- यह योजना भारत देश के स्किल इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत इसे शुरू किया गया है I
- कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के मैट्रिक पास युवाओं को कौशल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है I
- इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी दर में कमी और रोजगारी दर में वृद्धि हो पाएगी I
- रेल का रेल कौशल विकास योजना में चयनित आवेदकों को निशुल्क में स्किल ट्रेनिंग की सुविधा दी जाएगी I
- यह योजना देश के युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगी I
- इस योजना के माध्यम से युवा रोजगार के साधन जुटाने में भी समर्थ हो पाएगा I
- इस योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण की अवधि 3 सप्ताह तक कुल 100 घंटे की होगी I
- योजना में कौशल प्रशिक्षण पूरा करने के बाद छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा I
- यह योजना देश के समस्त छात्रों के लिए बगैर किसी आरक्षण के लागू की गई है I
- इस योजना में प्रशिक्षण पाने वाले को 75% की उपस्थिति का होना अनिवार्य होगा I
- इस योजना में लाभार्थी को किसी भी प्रकार से बेरोजगारी भत्ता का लाभ नहीं दिया जाएगा I
- योजना में लाभ पाने वाले छात्रों की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना ही चाहिए I
- सीजीपीए को प्रतिशत में बदलने के लिए 9.5 से गुणा किया जाएगा जिसके अनुसार लाभार्थी का चयन होगा I
रेल कौशल विकास योजना की पात्रता एवं मानदंड (Criteria & Eligibility)
- रेल कौशल विकास योजना का लाभ लेने वाले आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए I
- इस योजना में आवेदन करने वालों का मैट्रिक पास (दसवीं कक्षा) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है I
- यदि इस योजना में लाभार्थी का अंक प्रतिशत 60% से कम पाया जाता है तो उसे इस योजना की पात्रता नहीं दी जाएगी I
- रेल विभाग के द्वारा जारी किए गए ट्रेनिंग कोर्स में से किसी एक का चयन करके ही आप प्रशिक्षण की सुविधा हासिल कर सकते हो I
- इस योजना में सभी आवेदकों प्रशिक्षण के लिए 3 सप्ताह के भीतर कुल 75% तक की उपस्थिति देना अनिवार्य होगा I
- अगर आप इन किसी भी पात्रता के अंतर्गत नहीं पाए जाते हो तो आपको इस योजना में लाभ देने से निरस्त कर दिया जाएगा I
आवश्यक दस्तावेज
Rail Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत लाभार्थी को इस योजना में आवेदन करने से पहले आवश्यक आवेदक के पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना अति आवश्यक होगा I इन दस्तावेजों के आधार पर ही लाभार्थी को चयन किया जाएगा I
इनमें से किसी एक का दस्तावेज नहीं होने पर आपकी आवेदन की प्रक्रिया निरस्त की जा सकती है इसलिए इस समस्या भेजो के होने पर ही आप इस योजना में आवेदन कर पाओगे I
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- कक्षा दसवीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर आदि I
रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत इन क्षेत्रों में प्रशिक्षण मिलेगा
भारतीय रेल विभाग के द्वारा जारी किए गए कौशल कोर्स के अंतर्गत ही आप इस योजना में ट्रेनिंग लेकर कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं I यह प्रशिक्षण के क्षेत्र इलेक्ट्रिशियन फिटर मशीनिस्ट और बिल्डर है I
- वेल्डर
- फिटर
- मशीनिस्ट
- इलेक्ट्रीशियन
Rail Kaushal Vikas Yojana में आवेदन की प्रक्रिया (Registration Process)
अगर आप भी रेल कौशल विकास योजना में नामांकन भर कर इसमें कौशल प्रशिक्षण हासिल करना चाहते हो तो इस में आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न दो तरीके से है-
- पहला ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हो I
- दूसरा ऑनलाइन
इन दोनों प्रक्रिया को नीचे आपको विस्तार पूर्वक बताया गया है I
ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- rail kaushal vikas yojana application form के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा I

- इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी जैसे- नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, पिता का व्यवसाय, निम्न में से किसी एक प्रशिक्षण का चयन, 10 वि का रिजल्ट हाई स्कूल के प्राप्तांक, आप का स्थाई पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और पासपोर्ट साइज फोटो, आदि को भर कर इस फॉर्म को पूर्ण करें I
- आप इसमें संबंधित दस्तावेजों को अटैच कीजिए I
- फिर इसे आवेदन फॉर्म को आपको संबंधित विभाग में जमा करवाना होगा I
- जिससे कि रेल विभाग के कर्मचारी के द्वारा इसका सत्यापन करके आपका आवेदन कर दिया जाएगा I
- जिसे कि आप रेल कौशल विकास योजना में चयनित होकर इस में मुफ्त में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकोगे I
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
रेल कौशल विकास योजना में यदि आप ऑनलाइन तरीके से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हो तो आप नीचे बताए गए स्टेट को फॉलो कीजिए I
- सबसे पहले आपको रेल कौशल विकास की ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा I

- अब आपके सामने होम पेज पर दिखाई दे रहा होगा I
- जहां आपको Apply Here की लिंक का चयन करना होगा I

- जिससे आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई दे रहा होगा I
- जिसमें आपको समस्त जानकारी को भरना होगा जैसे नाम ईमेल मोबाइल नंबर डेट ऑफ बर्थ आधार कार्ड पासवर्ड आदि I

- भरने के बाद संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा I
- अब आप अंतिम प्रक्रिया में साइन अप के विकल्प का चयन करना होगा I
- जिससे कि आपका पंजीयन प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी I
railkvydev.indianrailways.gov.in पोर्टल से जुडी सेवा का उपयोग की जानकारी
आपकी पटेल कौशल विभाग के एक अधिकारी पोर्टल पर जुड़ी कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते हो नीचे हमने आपको विस्तार से इस पोर्टल पर उपलब्ध समस्त सेवाओं की लाभ की जानकारी बताई गई है जो कि इस प्रकार से है-
- प्रशिक्षण केंद्रों की सूची
- एप्लीकेशन स्टेटस चेक
- railkvydev पोर्टल में लॉग इन
- Trade Course Content की जानकारी
- ट्रेनिंग की प्रोग्रेस चेक
प्रशिक्षण केंद्रों की सूची कैसे देखे ?
अगर आप रेल कौशल विकास योजना के पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षण क्षेत्रों परीक्षण केंद्रों की सूची देखना चाहते हो तो इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए I

- सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा I
- अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा I
- इस होम पेज में आपको इंस्टिट्यूट के विकल्प का चयन करना होगा I
- अब आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन दिखाई दे रहा होगा I
- जिसमें की इस पेज पर सभी इंस्टीट्यूट की सूची दिखाई दे रही होगी I
- आप की आवश्यकता के अनुसार किसी एक लिस्ट का चयन करके इसे डाउनलोड कर सकते हो I
एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करे ?
- सर्वप्रथम आपको रेल कौशल विकास योजना की ऑफिशल पोर्टल पर आना होगा I
- अब आपके सामने होमपेज दिखाई दे रहा होगा इसमें आपको एप्लीकेशन स्टेटस की लिंक दिखाई दे रहा होगा I
- उसे क्लिक करने के बाद आपको इसमें लॉगइन करना होगा I
- इसके बाद आपको इसमें अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा और सर्च के लिंक पर क्लिक करना होगा I
- जिससे कि आपके कंप्यूटर में स्कीम एप्लीकेशन स्टेटस के समस्त जानकारी दिखाई दे रही होगी I
railkvydev पोर्टल में लॉग इन करने की प्रक्रिया ?
- रेल कौशल विकास पोर्टल में लॉग इन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें I
- अब इस होम पेज में आपको लॉगइन के ऑप्शन दिखाई दे रहा होगाI
- इसमें आपको पंजीयन करते समय बताई गई लॉगइन आईडी और पासवर्ड को डालना होगा I
- लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे कि आप इस पोर्टल में आसानी से लॉगिन हो पाओगे I
Trade Course Content की जानकारी कैसे देखे ?
- इसके लिए आपको Trade Course Content की जानकारी के लिए ऑफिशल पोर्टल पर आपको ट्रेडज के विकल्प का चयन करना होगा I
- जहां आपको link का चयन करके आप ट्रेड कोर्स की कंटेंट की जानकारी जान पाओगे I
ट्रेनिंग की प्रोग्रेस चेक कैसे करे ?
- योजना के माध्यम से ट्रेनिंग प्रोग्राम स्टेटस चेक करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा I
- अब आपके सामने होम पेज दिखाई दे रहा होगा, जहां पर आपको ट्रेनिंग की प्रोग्रेस के विकल्पों की लिंक का चयन करना होगा I
- अब आपको ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना होगा I
- जिससे कि आपके सामने ट्रेनिंग प्रोग्रेस के विकल्प का चयन करना होगा I
- जिससे कि आपके सामने ट्रेनिंग प्रोग्रेस की समस्त जानकारी दिखाई दे रही होगी I
हेल्पलाइन नंबर
किसी भी प्रकार की जानकारी या सुझाव पाने के लिए निचे दिए गए नंबर से संपर्क कर सकते हो I
ASHOK KUMAR CHIEF WORKSHOP INSTRUCTOR / VTMS CONTACT NO,: 05422642642 |
SANJAY KUMAR CHIEF WORKSHOP INSTRUCTOR / ELECTRICAL CONTACT NO,: 05422642624 |
D.R.VERMA CHIEF WORKSHOP INSTRUCTOR / MACHINIST CONTACT NO,: 05422644436 |
Important Download Links
- Affidavit Format
- Medical Certificate Proforma
- Application Form
रेल कौशल विकास योजना से जुड़े सवाल-जवाब
रेल कौशल विकास योजना क्या है ?
रेल कौशल विकास योजना देश के बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मुहैया कराने की एक कल्याणकारी योजना है ।
रेल कौशल विकास योजना में किन क्षेत्रो के प्रशिक्षण दिया जायेगा ?
इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के कुल 4 क्षेत्र जिसमें इलेक्ट्रिशियन फिटर मशीनिस्ट और बिल्डर आदि है।
Rail kaushal vikas yojana की official website कौनसी है ?
http://railkvy.indianrailways.gov.in
रेल कौशल विकास योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया है ?
इस योजना को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा शुरू किया गया है I
रेल कौशल विकास योजना को कब से शुरू किया गया ?
इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर 2021 को इसकी शुरुआत की गई है I
RKVY का लाभ किसे मिलेगा ?
इस योजना का लाभ मैट्रिक पास युवाओं को दिया जाएगा I
इस योजना के माध्यम से कितने हजार युवाओ को इसका लाभ मिलेगा ?
रेल कौशल विकास योजना, 50 हजार युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी I
इस आर्टिकल के माध्यम से रेल विकास कौशल योजना से जुड़े सभी जरूरी जानकारी जैसे इस योजना का लाभ उद्देश्य इस योजना में लाभार्थी पाने वाले युवाओं की संख्या आपको इस पोस्ट के माध्यम से जाने को मिली होगी I
अगर आप भी मैट्रिक पास विद्यार्थी है, और आप रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहे हो तो आप रेल कौशल विकास योजना के माध्यम से पंजीयन दर्ज करा कर तीन हफ्तों तक 100 घंटे का प्रशिक्षण हासिल कर सकते हो I
जिससे कि आप रोजगार पाने के योग्य बन पाए और देश में हो रही बेरोजगारी की समस्या को कम क्र सको I इसी उद्देश्य को देखते हुए इस योजना को शुरू किया गया था और इसी प्रकार अन्य और योजनाओं की जानकारी पाने के लिए इस साइट को फॉलो करें I
आपने रेल कौशल विकास योजना के बारे में बहुत अच्छी जानकारी बताई है, thanks sir
Thanks, Sharda Ji
रेल कौशल विकास योजना में 55% marks hai hoga
yes,
Gujarat – સરકારી યોજના 2022 |
તમામ જાણકરી ગુજરાતી ભાષામાં
Thanks Narendra ji
रेल कौशल विकास योजना में युवा अपने पसंद के किसी भी छेत्र जैसे इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, बिल्डर, कंप्यूटर बेसिक आदि का चयन करके उसमे प्रशिक्षण ले सकता है |
जी हाँ!