सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान Raj SSP: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान राजस्थान सरकार के विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता द्वारा गरीब और असहाय लोगो के लिए शुरू की गई एक अति कल्याणकारी योजना है।
इस योजना के अंतर्गत ऐसे लोगो लाभ मिलेगा जो निराश्रित बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग ,तलाकशुदा ,वृद्जन पुरुष और महिलाओ को प्रतिमाह पेंशन के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
इन लाभार्थी को मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, एकलनारी सम्मान पेंशन योजना, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, और लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाया जायेगा।
इस पोस्ट में आपको Raj SSP Scheme rajssp.raj.nic.in से जुडी मत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। की इस योजना में कैसे ऑनलाइन पंजीयन करे, इस योजना के लाभ उद्देश्य और पात्रता आदि के बारे में पूरी डिटेल से जानकारी मिलेगी।

[Raj SSP] Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan
Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan यह राजस्थान के नागरिको लिए एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना है, इस योजना के अंतर्गत गरीब लोगो के लिए प्रतिमाह: धनराशि दी जाएगी।
इस योजना के तहत राज्य के सभी जाति और वर्ग (सामान्य वर्ग ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग) के समुदाय जो महिला और पुरुष को Raj SSP के अंतर्गत पेंशन सीधे बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी।
वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
इस योजना के अंतर्गत ऐसे वृद्धजन महिला जिनके उम्र 55 वर्ष या उससे अधिक हो। और ऐसे पुरुष जिनकी उम्र 58 वर्ष से अधिक (75 वर्ष से काम) हो वो इन योजना के पात्र होंगे। इस योजना के अंतर्गत ऐसी महिला और पुरुषो के 750/- रूपए के पेंशन प्रति माह उनके बैंक अकाउंट के ट्रांसफर कर दी जाती है।
और ऐसे महिला और पुरुष जिनकी उम्र 75 वर्ष से अधिक है उन लाभार्थी को 1000/- रूपए की राशि प्रति माह बैंक खाते में डाल दी जाती है।
उम्र | धनराशि |
55 से 58 वर्ष की महिला और पुरुष | 750/- |
75 वर्ष से अधिक | 1000/- |
मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
इस योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाओ को सम्मिलत किया है जो निराश्रित विधवा ,तलाकशुदा ,परित्यक्ता हो। ऐसे महिलाओ को एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत लिया जाता है।
इस योजना का लाभ के लिए महिला की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। ऐसी महिलाओ को जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक किन्तु 55 वर्ष से कम महिलाओ के 500/- प्रति माह पेंशन और जिनकी आयु 55 से अधिक किन्तु 60 से काम उम्र की महिलाओ को 750/- प्रति माह पेंशन और जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक पर 75 वर्ष से कम महिलाओ को 1000/- प्रति माह पेंशन तथा जिनकी उम्र 75 से अधिक हो उन महिलाओ को 1500/- प्रति माह की धनराशि पेंशन के रूप में उनके बैंक खाते में प्रति माह ट्रांसफर कर दी जायेगी।
उम्र | धनराशि पेंशन के रूप में |
18-55 | 500/- |
55-59 | 750/- |
60-75 | 1000/- |
75 से अधिक | 1500/- |
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
इस योजना के अंतर्गत ऐसे लाभार्थी शामिल है जो 40% या इससे अधिक निशक्तता (विकलांगता) से पीड़ित है। और काम उचाई के बोने जिनकी उचाई 3 फिट 6 इंच से कम हो और किन्नर (हिजडापन) वर्ग के लोगो को विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पात्रता मिलेगी। जिसकी डिटेल निचे विस्तार से टेबल के माध्यम से बताई गई है।
उम्र | धनराशि पेंशन के रूप में |
18-55 | 500/- |
55-59 | 750/- |
60-75 | 1000/- |
75 से अधिक | 1500/- |
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत ऐसी महिला और पुरुष कृषक को शामिल किया गया है। 55 से 74 वर्ष के लघु एवं सीमांत कृषक महिला और पुरुषो को 750/- प्रति माह पेंशन और जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक हो उन लोगो को 1000/- रूपए की धनराशि प्रदान की जायेगी।
उम्र | धनराशि पेंशन के रूप में |
55 वर्ष व अधिक आयु की महिला | 750/- |
58 वर्ष व अधिक आयु का पुरुष | 1000/- |

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के मुख्य बिंदु।
अब इस पोस्ट में हम Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan के बारे में महत्व पूर्ण जानकारी के बारे बात करेंगे। जैसे इस योजना के उद्देश्य , लाभ पात्रता और इस योजना के लिए मुख्य दस्तावेजों के बारे में डिटेल से चर्चा करेंगे।
(Raj SSP) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के उद्देश्य
अब आप इस योजने के बारे में जान गए होंगे की इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य से गरीब और असहाय लोग जैसे जो वृद्ध जन ,निराश्रित विधवा ,तलाकशुदा आदि। के कारण अपनी जीवन चला रहे है उएह योजना उन लोगो के लिए है।
इसका योजना के माध्यम से पात्र उम्मदवारो को आर्थिक राशि प्रति माह पेंशन के रूप में प्रदान की जा सके जिससे उनके जीवन को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
Samajik Suraksha Pension के फायदे
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के राज्य के निराश्रित बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग ,तलाकशुदा ,वृद्जन पुरुष और महिलाओ को प्रतिमाह धनराशि की सहायता से लाभ पहुंचाया जा सके।
- इस पेंशन योजना के अंतर्गत उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
- इस योजना के अंतर्गत बिना किसी परेशानी के धनराशि खाते में पहुंचाया जा सके।
पात्रता/मापदंड सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- लाभार्थी के आयु 55 वर्ष (महिला) और 58 वर्ष (पुरुष) के निराश्रित वृद्ध होना चाहिए।
- 18 वर्ष से अधिक किन्तु वर्ष आयु तक की विधवा महिला होनी चाहिए जो गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन कर रही हो।
- 40% या उससे अधिक निःशक्तता प्रोत्सावहन सहायता राशि स्वीकृप्रदान की जाएगी
- लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन होना चाहिए जिनके आयु 55 से 75 वर्ष के अंतर्गत होनी चाहिए।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए मुख्य दस्तावेज
- आधार कार्ड/भामाशाह कार्ड
- बैंक खाता
- एड्रेस प्रूफ
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन Process
Samajik Suraksha Pension Yojana online apply रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निचे सीए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से इसमें अपना पंजीयन दर्ज करके इसमें आप अपनी पात्रता ले सकते है।
- ऑनलाइन पंजीयन के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।
- होम पेज पर आने के बाद सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लिंक खुल जाएगा|
- इस rajssp pension form को डाउनलोड कर ले।
- इसमें दिए गए निर्देशों को ध्यान से पड़े।
- सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- इस तरह आपको पेंशन की पात्रता मिल जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पात्रता के लिए जाँच कैसे करे।
इसमें आपको अपनी पात्रता Rajasthan Pension Status की जाँच करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपनी पात्रता को चैक कर सकते है।
- Visit official website
- Click this- Link
- Fill the detail as per required
- Gender
- Age(Today)
- Category
- BPL Type
- Marital Status
- Disability
- Percentage of Disability

- Enter the verification code
- Click the Check Button
Check more Important Reports
- Pensioner Online Status
- Beneficiary Report
- Pensioner Complaint
- Pensioner Payment
- Check Pensioner Eligibility By Criteria
- Check Pensioner Eligibility By Janaadhaar Submit
Helpline Number of Raj SSP
Phone No :0141-5111007,5111010,2740637
Email-Id : ssp-rj[at]nic.in
For Pensioner Yearly Verification: rajssp2015@gmail.com
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
F&Q About सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
Q.1 मैं राजस्थान में अपनी वृद्धावस्था पेंशन की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?
Ans. राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन स्थिति / ट्रैक वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी विवरण। यहां उम्मीदवार आवेदन संख्या दर्ज कर सकते हैं और फिर पेंशन आवेदन स्थिति प्राप्त करने के लिए “स्थिति दिखाएँ” बटन पर क्लिक करें
Q.2 मैं अपना पेंशन विवरण ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?
Ans. केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय द्वारा वित्त मंत्रालय के तहत प्रदान किए गए अपने पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) की स्थिति की जांच करें। ऑनलाइन स्थिति की जांच करने के लिए उपयोगकर्ता अपना 12 अंकों का पीपीओ नंबर दर्ज कर सकते हैं।
Q.3 यह पृष्ठ पेंशन पंजीकरण सेवा के लिए एसजेई के लिए अधिकृत नहीं है
Ans. राज एसएसपी ई-मित्रा पर दो सेवा है (1। पेंशन पंजीकरण 2. पेंशनर वार्षिक
सत्यापन)
ध्यान दें:
यदि आप पेंशन पंजीकरण सेवा चुनते हैं, तो केवल इसके लिए सक्षम होंगे
पेंशनर का प्रवेश। यदि आप पेंशनभोगी वार्षिक सत्यापन सेवा चुनते हैं तो केवल समर्थ होंगे पेंशनर वार्षिक सत्यापन। कृपया ध्यान दें कि आपने किस सेवा को चुना है।
Q.4 एसएसओ आईडी निष्क्रिय निष्क्रियता पेंशन डेटा एक और एसएसपी आईडी है?
Ans. कृपया अपडेट कोड के लिए माइग्रेट कियोस्क कोड पृष्ठ खोलें
Q.5 वृद्धावस्था पेंशन विधवा योजना में बदलाव कैसे करें?
Ans. भामाशाह पोर्टल पर पहले वैवाहिक स्थिति बदलें फिर उसके बाद परिवर्तन भामाशाह आप पेंशन योजना को राजएसएसपी पोर्टल पर स्वीकृति से बदल सकते हैं
प्राधिकरण (एसडीओ / बीडीओ)।
अब आप इस पोस्ट की मध्य से पूरी Raj SSP सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान (Social Security Pension Yojana) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऑनलाइन पोर्टल का कैसे लाभ उठाना है इस पोस्ट्स माध्यम से जान गए होंगे।
लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह एपी सरकार एक आधिकारिक वेबसाइट नहीं है। इस साइट का उद्देश्य आपको सरकार की नवीनतम योजना के बारे में जानकारी देना है। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।