Home राशन कार्ड

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? 2023 (Online) | Ration Card Status Rajasthan Online

राशन कार्ड कैसे देखें राजस्थान | राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान | राशन कार्ड खोजें राजस्थान | ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान | राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस

Ration Card Status Rajasthan: राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें: अगर आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और राशन कार्ड की पात्रता रखते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए इस लेख में हम आपको राजस्थान राशन कार्ड कैसे चेक करें 2022 और इससे जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी हम आपको आज प्राप्त करवाएंगे I

जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने राजस्थान राज्य में राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया को आसानी से मोबाइल के माध्यम से जान पाओगे । यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसकी जानकारी राजस्थान राज्य के खाद्य विभाग के द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर जाकर आसानी से आप अपने राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया हमारे द्वारा बताए गए जानकर चेक कर सकोगे ।

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

अब हम आपको राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कृपया हमारे द्वारा बताई गई पोस्ट को ध्यान से पढ़ा जिससे कि आप आसानी से राशन कार्ड स्टेटस को अपने मोबाइल के माध्यम से जान सकोगे तो आइए जानते हैं राजस्थान के राशन कार्ड स्टेटस को चेक करने की प्रक्रिया को ।

स्टेप-1 वेबसाइट food.raj.nic.in ओपन करे

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान राज्य के खाद्य विभाग के portal अपने मोबाइल फोन के इंटरनेट ब्राउज़र की सहायता से इस पोर्टल पर आना होगा ।

स्टेप-2 राशन कार्ड रिपोर्ट विकल्प को सिलेक्ट करे

अब होम पेज पर आने के बाद आपको राशन कार्ड रिपोर्ट विकल्प का चयन करना होगा ।

स्टेप-3 Ration Card Application Status को चुनें

जैसी आप राशन कार्ड विकल्प का चयन करोगे आपके सामने कहीं ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे जिसमें आप को तीसरे नंबर का ऑप्शन राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस का चयन करना होगा ।

स्टेप-4 Ration Card Number/Form Number को चुनें

जैसे आप राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस का चयन करेंगे आपके सामने एक नया पेज हो जाएगा जहां आपको राशन कार्ड नंबर का चयन करना होगा ।

अगर आप राशन कार्ड नंबर का चयन करोगे तो इसमें आपको राशन कार्ड को चेक राशन कार्ड नंबर डालकर स्टेटस करना पड़ेगा जैसे आप चेक स्टेटस के बटन पर क्लिक करोगे I

स्टेप-5 Rajasthan Ration Card Status चेक करें

अब आपके सामने अपने राशन कार्ड राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस को चेक कर रहे होंगे जिसे आप आउट स्क्रीन शॉट के माध्यम से अपने मोबाइल फोन में इमेज के रूप में सेव कर सकते हैं ।

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस चेक जिलों की लिस्ट

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

राजस्थान राशन कार्ड सूची हेल्पलाइन नंबर

पताखाद्य विभाग सरकार सचिवालय, जयपुर (302-005) राजस्थान।
Helpline No.0141-2227352
जिला कलेक्टर संपर्क सूचीClick Here
ईमेलafcfood-rj@nic.in
वेबसाइटfood.raj.nic.in

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस चेक करने से सम्बंधित सवाल

  1. राशन कार्ड आवेदन की स्थिति चे कैसे करे?

    राशन कार्ड आवेदन की स्थिति जांच करने के लिए राजस्थान के खाद्य विभाग पोर्टल पर जाकर आप हमारे द्वारा बताई गई प्रोसेस को फॉलो कर के आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हो ।

  2. राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए क्या करे?

    राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आपको अपने नजदीकी शासकीय कार्यालय या फिर ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करना होगा ।

  3. नई राशन कार्ड सूची में नाम कैसे चेक करें ?

    राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने के लिए हमारे द्वारा इस पोस्ट में बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें ।

  4. राजस्थान राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?

    राशन कार्ड में अपना नाम आप राजस्थान के खाद्य विभाग के द्वारा जारी किए गए होटल में जाकर स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपना नाम देख सकते हो ।

  5. राशन कार्ड कैसे चेक करें मोबाइल पर?

    राशन कार्ड मोबाइल फोन की सहायता चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में अपने राज्य खाद्य विभाग द्वारा जारी किए गए पोर्टल को ओपन करना होगा ।

  6. राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे पता करें?

    अगर राशन कार्ड आपका बना है या नहीं इसके पता लगाने के लिए आपको इस पोस्ट के द्वारा बताई गई प्रोसेस को फॉलो करे I

निष्कर्ष (Conclusion)

अब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर यह यह जान गए होंगे कि राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें इससे संबंधित सभी प्रक्रिया को पढ़कर आप आसानी से अपने मोबाइल की सहायता से अपने राज्य के राशन कार्ड स्टेटस को चेक कर सकोगे I

अगर आप कोई आर्टिकल हेल्पफुल लगा है तो अपने मित्रों को अवश्य शेयर करें और राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक करने संबंधित कोई और भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट में हमसे पूछे ।

और राशन कार्ड से संबंधित ऐसी ही हेल्प जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodischeme.com को फॉलो करें ।

धन्यवाद!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version