Home Other

सरदार सरोवर बांध की जानकारी (2023) | Sardar Sarovar Dam Case Study In Hindi

Sardar Sarovar Dam (SSD): आज की इस पोस्ट में हम आपको भारत का दूसरा सबसे बड़ा डेम जिसका नाम सरदार सरोवर बांध से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे I इस आर्टिकल के अंतर्गत आप Sardar Sarovar Dam in Hindi जोकि गुजरात के भरूच जिले में नर्मदा नदी पर बना देश का दूसरा सबसे बड़ा बांध और सबसे ऊँचा है I

जोकि सबसे बड़ा होने के साथ-साथ सबसे विवादास्पद भी है यह बांध नर्मदा घाटी विकास परियोजना के अंतर्गत आने वाला एक बांध है I

जिसका लाभ गुजरात मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को मिलता रहा है । अगर आपकी सरदार सरोवर डैम से जुड़े सभी जानकारी जानना चाहते हो तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें I

जिससे कि आप भारत का दूसरा सबसे बड़ा गरुत्वीय बांध सरदार सरोवर परियोजना से जुड़ी सभी आवश्यक डिटेल्स इस पोस्ट में आपको मिल पाएगी I

सरदार सरोवर बांध से संबंधित जानकारी जो इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगी जो कि इस प्रकार से है ।

  • सरदार सरोवर डैम हाइट
  • सरदार सरोवर बांध कहाँ है ?
  • सरदार सरोवर बांध कब बना ?
  • सरदार सरोवर बांध का इतिहास
  • सरदार सरोवर डैम वाटर लेवल टुडे
  • सरदार सरोवर बांध की बिजली उत्पादन क्षमता
  • sardar sarovar dam water level capacity
सरदार सरोवर बांध (Sardar Sarovar Dam)
 [hide]

सरदार सरोवर डैम की जानकारी 2023 (Sardar Sarovar Dam in Hindi)

सरदार सरोवर डैम जो कि भारत का सबसे ऊंचा बांध है यह गुजरात राज्य में भरूच जिले में इससे विश्व का सबसे ऊंचा गरुत्वीय बांध (सीमेंट कान्क्रेट) से बना है I यह Dam सबसे बड़ा होने के साथ-साथ काफी ज्यादा विवादों में भी घिरा रहा है I इस सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 17 सितंबर 2017 को किया गया है I

इस सरदार सरोवर बांध की परिकल्पना सरदार वल्लभभाई पटेल (आयरनमैन) ने 1946 में की थी I

सरदार सरोवर बांध नर्मदा नदी पर बना एक बांध है जो नर्मदा घटी विकास परियोजना के अंतर्गत आता है I जिसका उद्देश्य नर्मदा नदी से जुड़े राज्य जैसे गुजरात मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को पीने के लिए पानी, सिंचाई, बिजली उत्पादन, आदि प्रकार के लाभ प्रदान करता है I

Sardar Sarovar Dam सरदार सरोवर बांध
सरदार सरोवर डैम की जानकारी

यह डेम 7,701,775 एकड़ फीट की जल क्षमता वाला विशालकाय बांध है I जिसकी ऊंचाई 138 मीटर ऊँचा (163 मीटर गहरे नींव स्तर से) और 1210 मीटर (1.2 किलोमीटर) की कुल लंबाई इसके साथ ही है I

लाइव स्टोरेज क्षमता 5860 एमसीएम (4.75 मिलियन एकड़ फीट) के साथ साथ, 1450 मेगा वाट बिजली उत्पादन की क्षमता, सिंचाई – 1.905 मिलियन हेक्टेयर पेयजल 9490 गांव और 173 कस्बे, नहर नेटवर्क – गुजरात के भीतर लगभग ७५,००० किमी लंबाई का एक विशाल निर्मित बांध है I

इस बांध के एक बार फुल हो जाने पर गुजरात राज्य में 2 वर्षों तक जल की आपूर्ति की जा सकती है I

इन्हें भी पड़े-

सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन (Sardar Sarovar Dam Inauguration)

जैसे कि आप जानते हो कि भारत के सबसे विशाल सरदार सरोवर बांध की नीव सन 1961 में सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था I

इस परियोजना के निर्माण से जुड़े काफी उतार-चढ़ाव कोर्ट में केस के बाद आखिरकार इसका उद्घाटन 17 सितंबर 2017 को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के द्वारा इस योजना का उद्घाटन किया गया I

देश की इस महत्वकांक्षी परियोजना के पूरे हो जाने से गुजरात मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ महाराष्ट्र को भी इस की पात्रता मिलती रहेगी I

जिसमें किसानों के लिए सिंचाई युक्त पानी, ग्रामीणों के लिए पेयजल की सुविधा, बिजली उत्पादन, जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को किया जा सकेगा I

सरदार सरोवर बांध का वीडियो बताइए

सरदार सरोवर डैम कब बना (sardar sarovar bandh kab bana)

सरदार सरोवर डेम निर्माण के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 5 अप्रैल 1961 को इस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी I उस समय भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी थे I

इस परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया गया था सरदार सरोवर बांध जो कि दुनिया का सबसे बड़ा बांध है इसे बनने में कुल 56 सालों का लंबा समय काल लगा है I और अंत में 17 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस बांध के पूर्ण होने पर इसका उद्घाटन करवाया गया है I

सरदार सरोवर बांध कहाँ स्थित है ?

सरदार सरोवर जोकि नर्मदा घाटी विकास परियोजना के अंतर्गत आने वाला बांध का निर्माण इसी परियोजना के अंतर्गत किया गया है I यह बांध नर्मदा नदी पर बनाया गया है जोकि गुजरात राज्य के भरूच जिले के केवडिया गाँव में स्थित है I

सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई

देश के इस विशाल बांध की कुल ऊंचाई 138m है और 163m (नीव स्तर से) है I

  • कुल ऊंचाई 138m
  • 163 मीटर गहरे नींव स्तर से

सरदार सरोवर बांध किस नदी पर स्थित है ?

भारत का सबसे बड़ा विशालकाय बांध जो गुजरात की जिले स्थित है, जो की नर्मदा नदी पर बना एक जल संग्रहण बाँध है I

सरदार सरोवर बांध का इतिहास

सरदार सरोवर परियोजना जो नर्मदा घाटी परियोजना के अंतर्गत आता है I जिसका शिलान्यास से लेकर उद्घाटन तक कुल 56 सालों का एक विवादों से भरा बड़ा लंबा सफर रहा है जिसका इतिहास हम आपको नीचे पॉइंट के माध्यम से बता रहे हैं I

सरदार सरोवर बांध की परिकल्पना स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा की गई थी I जिनका सपना था कि जो गुजरात के किसानों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नर्मदा नदी पर बांध बनाने के लिए इसकी पहल सर्वप्रथम 1945 में की गई थी I

और सरकार के द्वारा 1959 में बांध के लिए इसका औपचारिक प्रस्ताव बनाया गया और 5 अप्रैल 1961 को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी के द्वारा सरदार सरोवर बांध की नीवपहली बार रखी गई थी ।

  1. सन 1963 में राज्यों के बीच विवाद होने पर गुजरात और मध्य प्रदेश के बीच एक समझौता हुआ I
  2. सितंबर 1964 में डॉ एन कोसले ने अपनी रिपोर्ट पेश की I
  3. 12 जुलाई 1974 को गुजरात मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के बीच एक समझौता हुआ I
  4. अप्रैल 1987 को बांध का निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ I
  5. 1995 सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बांध की ऊंचाई 80.3 मीटर से अधिक करने पर रोक लगाई I
  6. परंतु 1999 को 85 मीटर ऊंचा करने की अनुमति दे दी गई I
  7. वर्ष 2000 में इस कार्य का निर्माण तेजी से करने की अनुमति दे दी गई I
  8. वर्ष 2001 में बांध की ऊंचाई 90 मीटर तक बढ़ाई गई I
  9. जिसे 2004 में फिर एक बार इसकी ऊंचाई 110 मीटर तक कर दी गई I
  10. 8 मार्च 2016 को नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा बांध की ऊंचाई 110.4 मीटर से बढ़ाकर 121.92 करने की अनुमति दी गई I
  11. एक बार फिर वर्ष 2014 में इसकी ऊंचाई 121.92 मीटर से बढ़ाकर 138.68 मीटर (455 फीट) कर दी गई I
  12. 17 जून को नर्मदा कंट्रोल अथॉरिटी के द्वारा बांध के समस्त 30 गेट बंद करने के आदेश दिए गए I
  13. सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी 2017 को प्रभावित लोगों के पुनर्वास और पुनः स्थापना के लिए 3 महीनो में पूरा करने का निर्देश दिया गया I

इन्हें भी पड़े-

सरदार सरोवर बांध की परिकल्पना किसने की थी

स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा गुजरात राज्य के किसान जो सूखे से ग्रस्त थे I उन्हें पेयजल और सिंचाई हेतु पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से वर्ष 1945 को नर्मदा नदी पर एक बांध बनाने की परिकल्पना की गई थी जिसका प्रस्ताव वर्क 1949 ने बनाया गया I

सरदार सरोवर बांध की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है ?

सरदार सरोवर डैम की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 1450 MW (मेगावाट) है I जिसमें नदी के तल विद्युत की निर्धारण क्षमता 1200 मेगावाट और शेष नहर विद्युत निर्धारण क्षमता 250 मेगा वाट है I

डैम से उत्पन्न बिजली को ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से मध्य प्रदेश (57%), महाराष्ट्र (27%), और शेष (16%) गुजरात को बिजली का वितरण किया जाता है I

मध्यप्रदेश (57%):महाराष्ट्र(27%):गुजरात(16%)

सरदार सरोवर डैम लेवल (Sardar Sarovar Dam Water Level)

सरदार सरोवर बांध का कुल वाटर लेवल 138.68 मीटर है, जोकि 17 सितंबर 2020 को आखरी बार इस लेवल तक पहुंचा था I अभी वर्तमान समय में इसका का वाटर लेवल 128.19 मीटर है I और इसकी लाइव स्टोरेज 2807.24 है I

sardar sarovar dam water level today

सरदार सरोवर बांध से लाभान्वित राज्य

सरदार सरोवर डैम के बनने से भारत देश के मुख्य का चार राज्य जो गुजरात मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और राजस्थान को इस फोन के माध्यम से जल सिंचाई हेतु एवं पेयजल के लिए जल एवं विद्युत की सुविधा बांध के माध्यम से मिलती रहेगी और इससे 18.45 लाख हेक्टर जमीन को सिंचाई का लाभ मिलेगा I

सरदार सरोवर बांध बनने से फायदे क्या हुए ?

भारत देश के गुजरात राज्य में बना विश्व का सबसे ऊंचा बांध बनने से इस बांध से जुड़े राज्य गांव शहरों के नागरिकों को कई प्रकार के फायदे प्राप्त हुए हैं, जिसकी जानकारी हमने आपको विस्तार पूर्वक बताई है I

  • इस बांध के निर्माण से समस्त राज्यों के सूखाग्रस्त इलाकों में जल की सुविधा मुहैया हो सकी है ।
  • सरदार सरोवर बांध के माध्यम से गर्मी के समय भी जल की पर्याप्त आपूर्ति मिलती रहेगी I
  • सरदार सरोवर बांध से लाभान्वित राज्यों को सिंचाई पेयजल और विद्युत प्राप्त होती रहेगी I
  • इस बांध के बन जाने से मछली पालन व्यवसाय भी बड़े लेवल पर किया जा सकेगा I
  • इस बांध से जुड़े राज्य गांव और शहरों को पर्याप्त जल की सुविधा लगातार मिलती रहेगी I
  • समस्त किसानों को सिंचाई के हेतु नहर के माध्यम से जल की आपूर्ति मिलती रहेगी जिससे कि किसान 12 महीने खेती कर सकेगा ।
  • इस डैम के बन जाने से सूखाग्रस्त इलाकों में जल से होने वाली कमी को हमेशा हमेशा के लिए समाप्त किया जा सकेगा ।

सरदार सरोवर बांध विवाद (sardar sarovar dam controversy)

अभी हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 17 सितंबर 2021 को इस बांध का शुभारंभ किया गया I इस बांध को में कुल 56 वर्षों का एक लंबा और विवादों से भरा सफल रहा I इस बांध की परिकल्पना सरदार वल्लभ भाई पटेल ने गुजरात राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों ने जल की आपूर्ति हेतु इस बांध के निर्माण का परिकल्पना की गई थी I

जिसे 1959 में इसका औपचारिक प्रस्ताव रखा गया था I और 5 अप्रैल 1961 में इस बांध की न्यू रखी गई थी I इसके बाद राज्य स्तर पर होने वाले विवाद और कोर्ट तक इन विवादों का हल निकलने में कुल 56 वर्षों का एक लंबा अंतराल लगा है I

अब यह वर्तमान समय में यह डैम बनकर पूर्ण हो चुका है, जो समस्त राज्यों को जल और विद्युत की सुविधा प्रदान कर रहा है I

इन्हें भी पड़े-

सरदार सरोवर परियोजना के पर्यावरणीय प्रभाव

अगर आप भी जानना चाहते हो कि सरदार सरोवर बांध वरदान है या अभिशाप इस बांध के बनने से पर्यावरण को क्या प्रभाव होगा तो हम आपको बता दें कि इस परियोजना से गुजरात महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुल 230 गांव इस बांध की वजह से प्रभावित होंगे I

जिसमें से 4 गांव पूरी तरीके से डूब जाएंगे और बाकी के जब प्रभावित होंगे जब जल स्तर बढ़ेगा I इन प्रभावित गांवों में कुल लगभग 32600 परिवारों प्रभावित होंगे नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा इन परिवारों को राहत और पुनर्वास कार्यक्रम के माध्यम से घर की सुविधा दी जाएगी I

इस बांध के बनने से कई हेक्टर भूमि जल में समा जाएगी और इन भूमि पर लगे वृक्ष भी जल में समाहित हो जाएंगे I

लेकिन इस समस्या के बावजूद देश की बड़े सूखाग्रस्त इलाकों में पेयजल की सुविधा के माध्यम से सूखाग्रस्त इलाकों में भी जल पहुंचा कर इसे सूखा मुक्त किया जा सकेगा I कुल मिलाकर इस डैम के बनने से जनकल्याण को कई प्रकार के लाभ होंगे ।

सरदार सरोवर परियोजना से जुड़े सवाल जवाब (FaQ)

सरदार सरोवर बांध कौन से राज्य में है?

सरदार सरोवर बांध गुजरात राज्य के भरूच जिले में स्थित है I

सरदार सरोवर बांध कौन सी नदी पर बना है?

यह डैम नर्मदा नदी पर बना हुआ है I

सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई कितनी है?

इस बांध की कुल ऊंचाई 138.68 मीटर (454.986877 feet) है I

सरदार सरोवर बांध की स्थापना कब हुई ?

इस बांध की स्थापना देश के प्रथम प्रधानमंत्री के द्वारा 5 अप्रैल 1961 को इसकी नींव रखी गई थी जिसकी परिकल्पना सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने 1945 में की थी I

सरदार सरोवर बांध की परिकल्पना किसने की थी?

इस बांध की परिकल्पना स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल ने की थी I

सरदार सरोवर डैम का वाटर लेवल 138 रखने पर क्या मोटक्का नर्मदा पुल डूबेगा ?

सरदार सरोवर डैम का वाटर लेवल 138 मीटर तक आ जाएगा तो मोटक्का का पुल के साथ समीप के 230 गांव सीधे तौर पर जल में डूब जायेंगे I

मध्य प्रदेश के धार जिले में सरदार सरोवर परियोजना से प्रभावित डूब भूमि का विवरण दें ?

इस बांध के बनने से धार जिले के कई गांव जल स्तर बढ़ने पर डूब जाते है I

सरदार सरोवर बांध की वर्तमान में क्या कीमत है?

इस बांध की वर्तमान में कोई कीमत नहीं है क्योंकि यह भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला बांध है I

भारत का सबसे बड़ा बांध सरदार सरोवर या हिराकुड है ?

जैसे कि आप जानती होगी सरदार सरोवर बांध देश और विश्व का सबसे ऊंचा बांध है लेकिन सबसे बड़ा बांध उत्तराखंड का हीराकुंड बांध है I

सरदार सरोवर बांध प्रोजेक्ट कोस्ट कितनी है ?

इस बांध के बनने में कुल लागत 16,000 करोड़ से अधिक है I

आशा है कि आप आप भारत देश की सबसे ऊंचे और दूसरे सबसे बड़े बांध सरदार सरोवर बांध से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानने को मिल गई होगी I

अगर आप सरदार सरोवर डैम से संबंधित कोई और अन्य जानकारी जानना चाहते हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से अपनी राय हम तक पहुंचा सकते हो I हम आपको कमेंट के माध्यम से आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर इस पोस्ट के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे I

जारी रखे –

  1. प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है?
  2. किसान रथ मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करे ?
  3. प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना की जानकारी 
  4. (PMJAY) आयुष्मान भारत योजना लिस्ट चेक
  5. PM स्वनिधि योजना 2021 PM Savnidhi Yojana 
  6. प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण एवं शहरी 
  7. 50+ Pm Modi Government Schemes List
  8. IAY List 2021: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची
  9. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
  10. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here