Home State Government Scheme Rajasthan Govt Scheme

शाला दर्पण विद्यार्थी विवरण 2024 | शाला दर्पण स्कूल लोगिन | Shala Darpan Portal | शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान

Shala Darpan : Staff Login | Shala Darpan School Search | rajrmsa.nic.in school login | शाला दर्पण ऑनलाइन | राजकीय विद्यालय शाला दर्पण पोर्टल

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Rajasthan Shala Darpan Portal के बारे में सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगी। राजस्थान राज्य शिक्षा केंद्र ने प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों की निगरानी के लिए राज्य सरकार के द्वारा rajrmsa (Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan) शाला दर्पण पोर्टल को लॉच किया गया।

आज इस पोस्ट में आपको राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल से सम्बंधित आवश्यक जानकारी जैसे इसके लाभ, उद्देश्य, लॉगिन प्रोसेस आदि आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी। राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल से सम्बंधित जानकारी के लिए कृपया इस पोस्ट को अंत तक पड़े।

शाला दर्पण पोर्टल
 [hide]

शाला दर्पण पोर्टल क्या है? (Rajasthan Shala Darpan Portal)

जैसे के आप सब जानते है की की आज का युग डिजिटल है, इसलिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थाओ के लिए ऑनलाइन राजस्थान में शाला दर्पण पोर्टल की शुरुआत की। जिसके मध्य से स्कूल छात्र के माता पिता अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से Shala Darpan Portal 2023 की सहायता से जानकारी पा सकते है।

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल

इसके अतिरिक्त इस राजकीय विद्यालय शाला दर्पण पोर्टल में विद्यालय विवरण, स्टाफ सर्च, स्टाफ विंडो, रिक्त पद विवरण, टीचर लॉगिन, जिलेवार स्कूलों की सूची और कांटेक्ट लिस्ट आदि प्रकार की सेवाओं का लाभ इस पोर्टल के माध्यम से ले सकते है।

इस पोर्टल से जुडी समस्त जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को कृपया पूरा पढ़िए जिससे की आपको इससे जुडी जानकारी मिल सके ।

इन्हें भी पड़े-

शाला दर्पण पोर्टल की जानकारी

पोर्टल नामशाला दर्पण
अंतर्गतराजस्थान सरकार
उद्देश्यस्कूल की जानकारी प्राप्त करवाना
स्टेटसOnline
WebsiteClick Here

शाला दर्पण पोर्टल के उद्देश्य क्या है? (Aim)

आज का युग डिजिटल होते जा रहा है। ऐसे में सभी संस्थाओ को अपने कार्य को ऑनलाइन करने की आवश्यकता है। जिससे की समय की बचत हो और कार्यो के और अधिक तेजी और बिना किसी गलती कर पाए।

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य बस यही है की शिक्षा से जुडी सभी जानकारी को शाला दर्पण पोर्टल (rajshaladarpan.nic.in) के माध्यम से जानकारी प्राप्त करवाना।

इसी उद्देश्य की पूर्ती के लिए राजस्थान सरकार के शाला दर्पण पोर्टल शुरू किया, फलस्वरूप स्कूल के सभी कार्य इस पोर्टल के माध्यम से ले पाओ।

  • स्कूल से सम्बंधित जानकारी मुहैया करा सके I
  • आसानी से स्कूल के बारे में अभिभावक को बताना I
  • पोर्टल से स्कूल स्टाफ login कर सके I

शाला संबलन एप

अभी हाल ही में राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा शाला संबलन एप की शुरुआत करेंगे I इस ऐप के माध्यम से विद्यालय निरीक्षण के बाद प्राप्त कर डाटा को विश्लेषण कर शैक्षणिक प्रक्रिया और परिणामों के विस्तृत डाटा संग्रहण विद्यालय सम्मेलन प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए ज्यादा सम्मेलन एक का निर्माण किया गया है I

इसके फल सर्व शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबलम कार्यक्रम पहले से ही संचालित किया जा रहा है इस ऐप के माध्यम से निरीक्षण प्रक्रिया डिजिटल की जाएगी जिससे कि किसी भी साला की जानकारी को पाना शाला दर्शन पोर्टल की सहायता से और भी सरल हो पाएगा ।

Video Source- YouTube By-Sanskritgroups

राजकीय विद्यालय शाला दर्पण पोर्टल के फायदे

शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के शिक्षण क्षेत्र में कई सारे लाभ प्राप्त होंगे जिसकी जानकारी निचे दी गई है।

  • स्कूल से जुडी सभी जानकारी पोर्टल में ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी।
  • सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय की जानकारी पोर्टल माध्यम से पारदर्शी होगी।
  • इस पोर्टल में शिक्षा क्षेत्र का डेटाबेस को मैनेज किया जा सकेगा।
  • शाला दर्पण पोर्टल में स्कूल के सभी कार्य जैसे विद्यालय विवरण, स्टाफ सर्च, स्टाफ विंडो, रिक्त पद, टीचर लॉगिन, जिलेवार स्कूलों की सूची आदि जैसे जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
  • पेपर लेस वोर्किंग को बढावा मिलेगा I
  • डिजिटलीकरण से समय की काफी ज्यादा बचत होगी I

शाला दर्पण पोर्टल के स्टैटिक्स

Total School66044
Total Student8583572
Total Staff437255
Transactions89225

शाला दर्पण पोर्टल की मुख्य सेवाएं (Services)

पोर्टल पर आपको कई सारी सेवाएं उपलब्ध होगी। इन सेवाओं की लिस्ट निचे गई है।

  • स्कूल सर्च।
  • स्कूल रिपोर्ट।
  • स्टॉफ रिपोर्ट।
  • स्टॉफ लॉगिन।
  • कांटेक्ट लिस्ट
  • छात्र की रिपोर्ट।
  • ट्रांसफर शेड्यूल।
  • फीडबैक प्रक्रिया।
  • जिलेवार स्कूलों की सूची

शाला दर्पण स्कूल लोगिन की प्रोसेस (shala darpan portal school login)

इस पोर्टल में लॉगिन करने के लिए आपको निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से लॉगिन कर सकते है।

  • शाला दर्पण स्टाफ login
  • शाला दर्पण पोर्टल स्कूल login
  • शाला दर्पण टीचर login
शाला दर्पण स्कूल लोगिन
  1. सबसे पहले आपको इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना पड़ेगा ।
  2. होम पेज पर आने के बाद आप लॉगिन के ऑप्शन को क्लिक करे ।
  3. अब इस लॉगिन पेज पर आपको यूजरनाम ,पासवर्ड , कैप्चा कोड भरकर लॉगिन बटन को क्लिक करे ।
  4. इस प्रकार आप शाला दर्पण पोर्टल (शाला दर्पण स्टाफ login/शाला दर्पण पोर्टल स्कूल login/शाला दर्पण टीचर login) पर लॉगिन हो जाओगे ।
  5. जहाँ आप आसानी से इस पोर्टल की सेवाओं का लाभ ले सकते हो ।
shala derpan login page

शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी/स्कूल का विवरण कैसे देखे? 2023

आपको इस पोर्टल पर शाला दर्पण विद्यालय विवरण 2023 सेवा का लाभ लेने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको पोर्टल पर विजिट करे।
  • होम पेज पर आने के बाद Citizen Window के ऑप्शन को क्लिक करे। इसके आप नए पेज पर आप जाओगे।
Citizen Window
  • यह आपको Search School, Students Reports, Staff Reports आदि ऑप्शन का चयन करके इसका उपयोग कर सकते है।

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल की मुख्य सेवाएं।

  • फीडबैक
  • स्कीम सर्च
  • कांटेक्ट लिस्ट
  • शाला दर्पण रिक्त पद
  • शाला दर्पण इंटर्नशिप
  • शाला दर्पण स्टाफ सर्च
  • शाला दर्पण स्टाफ विंडो
  • शाला दर्पण विद्यार्थी विवरण 2023
  • जिलेवार स्कूलों की सूची
  • प्रयास 2020 के अंतर्गत जानकारी

पोर्टल के Download Formats

आप इन लिंको का उपयोग करके विभिन्न प्रकार के आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते है।

Click Here

  1. विद्यार्थी विस्तृत विवरण प्रपत्र 
  2. विद्यालय समेकित सूचना 
  3. कक्षावार विद्यार्थी प्रविष्टी
  4. विद्यालय हेतु संकायवार विषय चयन
  5. विद्यालय में कंम्‍प्‍यूटर व इंटरनेट सुविधा
  6. कक्षा/एवं वर्ग वार विद्यार्थी नामांकन
  7. विद्यार्थी विस्तृत विवरण अतिरिक्त सूचना
  8. विद्यालय में क्लिक कार्यक्रम लागू करने के सम्बन्ध में प्रपत्र
  9. विद्यालय एवं संस्‍था प्रधान सूचना (विद्यालय बेसिक प्रोफाईल)
  10. शिक्षक विस्तृत विवरण प्रोफाइल भरने के बारे में दिशानिर्देश
  11. 11th -12th कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय – ऐच्छिक विषय चयन
  12. बजट मद के अनुसार स्‍वीकृत पद आधारित विद्यालय कार्मिक विवरण
  13. विद्यालय प्रोफाइलविद्यालय इंफ्रास्ट्रक्टर एवं सिविल कार्य सम्बन्धी प्रपत्र
  14. “व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र” (For all Education Department Employees)
  15. विद्यालय के अन्‍य कार्मिकों का विवरण (मा.शि. विभाग के स्‍वीकृत पद के अलावा)
  16. विद्यालय एसडीएमसी द्वारा 80जी प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन के सम्बन्ध में प्रपत्र

Gyan Sankalp Portal के बारे में I

ज्ञान संकल्प पोर्टल भी शिक्षा से सम्बंधित है, जिसे शाला दर्पण पर लिंक किया गया है I जीसमे इंडिविजुअल और कोर्पोरेटर्स के द्वारा डोनेट करने के व्यस्था की गई है, इसके अलावा और भी बहुत कुछ Gyan Sankalp Portal के उपलब्ध है I

इस पोर्टल में माध्यम से अभी तक कुल 209,87,87,066 रुपये तक की धन राशी को 221,657 डोनेटरो इसमें अपना योगदान दिया है I

Gyan Sankalp Porta

इसमें अभी तक कुल अनुमानित परियोजनाएं 374, कुल परिवहन 208308, कुल छात्रों को लाभ हुआ 59436, कुल स्वीकृत स्कूल 5 है I

  • TOTAL APPROVED PROJECTS- 374
  • TOTAL TRANSACTIONS- 208308
  • TOTAL SCHOOLS BENEFITTED- 59436
  • TOTAL ADOPTED SCHOOLS- 5

जिसकी जानकारी इस प्रकार है-

  • इसमें स्कूल के अडॉप्ट कर सकते है I
  • अपना स्वयं का प्रोजेक्ट बना सकते है I
  • प्रोजेक्ट में सपोर्ट कर सकते है I
  • धनराशी के रूप में योगदान दे सकते है I
  • स्कूल के दान दे सकते है I

Download फोर्मेट देखने के process

शाला दर्पण पर डाउनलोड फार्मेट कैसे देखे इसके लिए आपको निचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिससे की आप आसानी से सारी डाउनलोड फोर्मेट PDF के बारे में जान पाओ I

download formates
  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल पर विजिट करना होगा I
  • होम पेज पर आने के बाद Right साइड पर मेनू लिंक दिखाई देगा I
  • अब आपके दुसरे Number की लिंक Download Formats को क्लिक करे I
  • अब आपको स्क्रीन पर आपको डाउनलोड फोर्मेट्स दिखाई दे रहे होंगे I

स्कूल की सूची जिलेवार कैसे देखे ?

आपको शाला दर्पण ऑनलाइन के माध्यम से स्कूल की सूची जिलेवार देखने के लिए आपको निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिससें को आप सभी स्कूल की सूची को देख पाओ I

  • सबसे पहले आप शाला दर्पण की ऑफिसियल साईट को विजिट करे I
  • होम पेज पर आने के बाद आपको मेनू बार की लिंक का चयन करे I
  • इस बार में आप Schools in Rajasthan का चयन करे I
  • अब आपको स्कूल टाइप के All Type का चयन कर ले I
  • यहाँ आपके सामने सारे जिले की सूची दिखाई दे रही होगी I
  • इसमें अपना जिले का चयन करे I
  • जिससे की आके सामने जिले की सारी सूची दिखाई दे रही होगी I

राजस्थान स्कूल स्टैटिक्स

S.noDistrictModel SchoolAdarsh School Phase1Adarsh School Phase 2Adarsh School Phase 3Vocational schoolICT School
1Ajmer4449414444481
2Alwar106823021126550
3Banswara6445124961217
4Baran6333515325153
5Barmer5758433527507
6Bharatpur05012020420239
7Bhilwara11607824633320
8Bikaner1327818021252
9Bundi4224311815181
10Chittorgarh10524918917194
11Churu130142829492
12Dausa42410710220176
13Dhaulpur11955973092
14Dungarpur5198119190203
15Ganganagar2409620026267
16Hanumangarh03511510138300
17Jaipur27428916936566
18Jaisalmer315171081363
19Jalor2395617913343
20Jhalawar4403617627239
21Jhunjhunun0401956613496
22Jodhpur97512626522498
23Karauli4307012730113
24Kota022429022223
25Nagaur97015723913349
26Pali6498318926412
27Pratapgarh124281131994
28Rajsamand7355112119218
29S.Madhopur5305211834194
30Sikar0392247911351
31Sirohi2253010733184
32Tonk5306613417195
33Udaipur65111238255350
Total1341335309254659059602

Shala Darpan Citizen Window

शाला दर्पण पोर्टल में सिटीजन विंडो का ऑप्शन राज्य के नागरिको के लिए एक महतवपूर्ण सर्विसेस है, जिसका उपयोग करके आप अपनी आवश्यक सेवाओ का लाभ ले पाओगे I

शाला सर्पण के सिटीजन विंडो में आपको इन सेवाओ का लाभ मिलेगा –

  • Search School
  • School Reports
  • Student Reports
  • Staff Reports

Search School

Citizen Window के इस सर्च स्कूल के ऑप्शन में आप कई प्रकार से डिटेल को सर्च कर सकते है I आप सके करीब 12 प्रकार की स्कूल के बारे में जान सकते है I

Search School

इस ऑप्शन के माध्यम से निम्न को सर्च कर पाओगे, जिसकी जानकारी डिटेल में जानेंगे I

Elementary/Secondary SchoolsStream/Subject Wise Schools
Vocational Trade in SchoolsPEEO Schools
Modal SchoolsMahatma Gandhi (English Medium) Schools
Under Adarsh Scheme / Under Utkristh Scheme SchoolsSanskrit Schools
Hostel/Residential SchoolsSchools with Computer Lab
Schools with PlayGroundVacancy in School

Elementary/Secondary Schools सर्च कैसे करे?

Elementary/Secondary Schools सर्च करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गई है I

ElementarySecondary Schools
  • ➢ Shala Darpan portal को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब स्कूल सर्च लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Elementary/Secondary Schools को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Stream/Subject Wise Schools सर्च कैसे करे?

Stream/Subject Wise Schools सर्च करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गई है I

StreamSubject Wise Schools
  • ➢ Shala Darpan portal को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब स्कूल सर्च लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Stream/Subject Wise Schools को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Vocational Trade in Schools सर्च कैसे करे?

Vocational Trade in Schools सर्च करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गई है I

Vocational Trade in Schools
  • ➢ Shala Darpan portal को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब स्कूल सर्च लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Vocational Trade in Schools को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

PEEO Schools, Modal Schools सर्च कैसे करे?

PEEO Schools, Modal Schools सर्च करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गई है I

PEEO Schools, Modal Schools
  • ➢ Shala Darpan portal को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब स्कूल सर्च लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में PEEO Schools, Modal Schools को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Mahatma Gandhi (English Medium) Schools सर्च कैसे करे?

Mahatma Gandhi (English Medium) Schools सर्च करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गई है I

Mahatma Gandhi (English Medium) Schools
  • ➢ Shala Darpan portal को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब स्कूल सर्च लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Mahatma Gandhi (English Medium) Schools को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Under Adarsh Scheme / Under Utkristh Scheme Schools सर्च कैसे करे?

Under Adarsh Scheme / Under Utkristh Scheme Schools सर्च करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गई है I

Under Adarsh Scheme / Under Utkristh Scheme Schools
  • ➢ Shala Darpan portal को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब स्कूल सर्च लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Under Adarsh Scheme / Under Utkristh Scheme Schools को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Sanskrit Schools सर्च कैसे करे ?

Sanskrit Schools सर्च करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गई है I

Sanskrit Schools
  • ➢ Shala Darpan portal को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब स्कूल सर्च लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Sanskrit Schools को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Hostel/Residential Schools सर्च कैसे करे ?

Hostel/Residential Schools सर्च करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गई है I

Hostel Residential Schools
  • ➢ Shala Darpan portal को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब स्कूल सर्च लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Hostel/Residential Schools को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Schools with Computer Lab सर्च कैसे करे?

Schools with Computer Lab सर्च करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गई है I

 Schools with Computer Lab
  • ➢ Samagra portal को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब स्कूल सर्च लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Schools with Computer Lab को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Schools with Play Ground सर्च कैसे करे?

Schools with Play Ground सर्च करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गई है I

 Schools with Play Ground
  • ➢ Shala Darpan portal को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब स्कूल सर्च लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Schools with Play Ground को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Vacancy in School सर्च कैसे करे?

Vacancy in School सर्च करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गई है I

Vacancy in School
  • ➢ Shala Darpan portal को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब स्कूल सर्च लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Vacancy in School को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

School Reports

Citizen Window के इस स्कूल के ऑप्शन में सभी प्रकार की स्कूल रिपोर्ट को आप देख सकते है I निचे दी गई सारी प्रकार रिपोर्ट को को एक्सेस कर सकते है I

School Reports

इसमें निम्न प्रकार की रिपोर्ट शामिल है-

Star Rating wise SchoolModel SchoolsEnglish Medium Schools
Under Adarsh Scheme SchoolsUnder Utkristh Scheme SchoolsSchools for CWSN
KGBVs in SchoolsResidential SchoolsSchool In Rajasthan

Shala Darpan Citizenen Window में School Reports कैसे देखे ?

Shala Darpan Citizenen Window में School Reports को जानने के लिए कुछ सरल से process को फॉलो करना पड़ेगा I जिससे की आप इसमें अपना रिपोर्ट्स को आसानी से देख पाओ I

Star Rating wise School Reports कैसे देखे ?

Star Rating wise School Reports जानने के लिए प्रक्रिया को follow करे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब School Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Star Rating wise School Reports को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Model Schools Reports कैसे देखे ?

Model Schools Reports जानने के लिए प्रक्रिया को follow करे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब School Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Model Schools Reports को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

English Medium Schools Reports कैसे देखे ?

English Medium Schools Reports जानने के लिए प्रक्रिया को follow करे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब School Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में English Medium Schools Reports को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Under Adarsh Scheme Schools Reports कैसे देखे ?

Under Adarsh Scheme Schools Reports जानने के लिए प्रक्रिया को follow करे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब School Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Under Adarsh Scheme Schools Reports को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Under Utkristh Scheme Schools Reports कैसे देखे ?

Under Utkristh Scheme Schools Reports जानने के लिए प्रक्रिया को follow करे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब School Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Under Utkristh Scheme Schools Reports को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Schools for CWSN Reports कैसे देखे ?

Schools for CWSN Reports जानने के लिए प्रक्रिया को follow करे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब School Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Schools for CWSN Reports को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

KGBVs in Schools Reports कैसे देखे ?

KGBVs in Schools Reports जानने के लिए प्रक्रिया को follow करे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब School Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में KGBVs in Schools Reports को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Residential Schools Reports कैसे देखे ?

Residential Schools Reports जानने के लिए प्रक्रिया को follow करे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब School Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में Residential Schools Reports को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

School In Rajasthan Reports कैसे देखे ?

School In Rajasthan Reports जानने के लिए प्रक्रिया को follow करे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • ➢ अब School Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में School In Rajasthan Reports को सेलेक्ट करे I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Student Reports

इस ऑप्शन में आपको छात्रों की सभी प्रकार की रिपोर्ट्स को देख सकते है, इसमें कुल 5 प्रकार की रिपोर्ट्स शामिल है I

Student Reports

जो की इस प्रकार है-

  • Class Group/Category Wise Enrollment
  • Class Group/Gender Wise Enrollment
  • Class Wise Enrollment
  • Minority Enrollment
  • CWSN Students Enrollment

Shala Darpan Citizenen Window में Student Reports कैसे देखे ?

Shala Darpan Citizenen Window में Student Reports को जानने के लिए कुछ सरल सी प्रक्रिया का पालन करना होगा जोकि इस प्रकार है I

Class Group/Category Wise Enrollment Reports कैसे देखे ?

Class Group/Category Wise Enrollment Reports के लिए कुछ आसानी से स्टेप्स को फॉलो करना होगा I जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपनी रिपोर्ट को देख पाओगे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण के Official पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक का चयन करे I
  • ➢ अब Student Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में आपके द्वारा Class Group/Category Wise Enrollment Reports को सेलेक्ट करना होगा I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अंत में अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Class Group/Gender Wise Enrollment Reports कैसे देखे ?

Class Group/Gender Wise Enrollment Reports के लिए कुछ आसानी से स्टेप्स को फॉलो करना होगा I जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपनी रिपोर्ट को देख पाओगे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण के Official पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक का चयन करे I
  • ➢ अब Student Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में आपके द्वारा Class Group/Gender Wise Enrollment Reports को सेलेक्ट करना होगा I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अंत में अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Class Wise Enrollment Reports कैसे देखे ?

Class Wise Enrollment Reports के लिए कुछ आसानी से स्टेप्स को फॉलो करना होगा I जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपनी रिपोर्ट को देख पाओगे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण के Official पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक का चयन करे I
  • ➢ अब Student Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में आपके द्वारा Class Wise Enrollment Reports को सेलेक्ट करना होगा I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अंत में अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Minority Enrollment Reports कैसे देखे ?

Minority Enrollment Reports के लिए कुछ आसानी से स्टेप्स को फॉलो करना होगा I जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपनी रिपोर्ट को देख पाओगे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण के Official पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक का चयन करे I
  • ➢ अब Student Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में आपके द्वारा Minority Enrollment Reports को सेलेक्ट करना होगा I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अंत में अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

CWSN Students Enrollment Reports कैसे देखे ?

CWSN Students Enrollment Reports के लिए कुछ आसानी से स्टेप्स को फॉलो करना होगा I जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपनी रिपोर्ट को देख पाओगे I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण के Official पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक का चयन करे I
  • ➢ अब Student Report लिंक को क्लिक करे I
  • ➢ इस पेज में आपके द्वारा CWSN Students Enrollment Reports को सेलेक्ट करना होगा I
  • ➢ इसमें जानकारी भरकर Search बटन को Click करे I
  • ➢ अंत में अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Staff Reports

इसमें छात्रों की reports के साथ स्कूल की के समस्त staff की रिपोर्ट को आप इस पोर्टल के माध्यम से जान सकते है, जिसकी प्रक्रिया निचे विस्तार से दी गई है I

Staff Reports

स्टाफ रिपोर्ट्स के बारे में-

  • Sanctioned and Working Status
  • Level Wise Teachers in Schools
  • Principal/HM in Secondary Schools
  • Headmaster in Elementary Schools
  • PTI in Schools

Shala Darpan Citizenen Window में Staff Reports कैसे देखे ?

अगर आप स्कूल के स्टाफ है तो आपके आपको इस पोर्टल के जरिये Shala Darpan Citizenen Window में Staff Reports को जान सकते है, वो कैसे इसके लिए आपको निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा I

Sanctioned and Working Status Reports कैसे देखे ?

Sanctioned and Working Status Reports कैसे जाने आज हम आपको निचे दिए गए Points के माध्यम से बड़े ही आसान तारीके से बताएँगेजो इस प्रकार है I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण के Official पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ अब होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक का चयन करे I
  • ➢ अब आपको Staff Report लिंक को क्लिक करना होगा I
  • ➢ इस पेज में आपके द्वारा Sanctioned and Working Status Reports को सेलेक्ट करना होगा I
  • ➢ अपने जिले का चयन कीजिये I
  • ➢ अंत में अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Level Wise Teachers in Schools Reports कैसे देखे ?

Level Wise Teachers in Schools Reports कैसे जाने आज हम आपको निचे दिए गए Points के माध्यम से बड़े ही आसान तारीके से बताएँगेजो इस प्रकार है I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण के Official पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ अब होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक का चयन करे I
  • ➢ अब आपको Staff Report लिंक को क्लिक करना होगा I
  • ➢ इस पेज में आपके द्वारा Level Wise Teachers in Schools Reports को सेलेक्ट करना होगा I
  • ➢ अपने जिले का चयन कीजिये I
  • ➢ अंत में अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Principal/HM in Secondary Schools Reports कैसे देखे ?

Principal/HM in Secondary Schools Reports कैसे जाने आज हम आपको निचे दिए गए Points के माध्यम से बड़े ही आसान तारीके से बताएँगेजो इस प्रकार है I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण के Official पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ अब होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक का चयन करे I
  • ➢ अब आपको Staff Report लिंक को क्लिक करना होगा I
  • ➢ इस पेज में आपके द्वारा Principal/HM in Secondary Schools Reports को सेलेक्ट करना होगा I
  • ➢ अपने जिले का चयन कीजिये I
  • ➢ अंत में अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Headmaster in Elementary Schools Reports कैसे देखे ?

Headmaster in Elementary Schools Reports कैसे जाने आज हम आपको निचे दिए गए Points के माध्यम से बड़े ही आसान तारीके से बताएँगेजो इस प्रकार है I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण के Official पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ अब होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक का चयन करे I
  • ➢ अब आपको Staff Report लिंक को क्लिक करना होगा I
  • ➢ इस पेज में आपके द्वारा Headmaster in Elementary Schools Reports को सेलेक्ट करना होगा I
  • ➢ अपने जिले का चयन कीजिये I
  • ➢ अंत में अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

PTI in Schools Reports कैसे देखे ?

PTI in Schools Reports कैसे जाने आज हम आपको निचे दिए गए Points के माध्यम से बड़े ही आसान तारीके से बताएँगेजो इस प्रकार है I

  • ➢ राजस्थान के शाला दर्पण के Official पोर्टल को विजिट करे I
  • ➢ अब होम पेज में CITIZEN WINDOW की लिंक का चयन करे I
  • ➢ अब आपको Staff Report लिंक को क्लिक करना होगा I
  • ➢ इस पेज में आपके द्वारा PTI in Schools Reports को सेलेक्ट करना होगा I
  • ➢ अपने जिले का चयन कीजिये I
  • ➢ अंत में अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Staff Window के बारे में I

Rajasthan Shala Darpan 2023 पोर्टल में Staff विंडो के माध्यम से राज्य के सभी स्कूलों के स्टॉफ की जानकारी इस staff Window के माध्यम से प्राप्त कर सकते है I इसमें आपको निम्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है I

STAFF WINDOW

STAFF WINDOW के जरिये इन सर्विसेस का लाभ ले सकते है I

  • Know School NIC-SD ID
  • Know Staff Details
  • Register for Staff Login
  • Transfer Schedule
  • Help Desk
  • User Manual
  • FAQ (Leave & Attendance)
  • Transfer Orders
  • Seniority List Instructions
  • Apply Award Application 2020 (Private)

QUICK LINK

  • Birthday Celebrants
  • Retiring This Month

Staff Selection के बारे में I

Shala Darpan के इस ऑप्शन में स्कूलों के स्टाफ के चयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है I इसके लिए आपको आपको staff Selection की लिंक पर जाकर विजिट करना होगा I

इस ऑप्शन में इन प्रकार की प्रक्रिया शामिल है-

  • Order
  • Instruction
  • Schedule
  • Registration & Choice
  • Help & Support

शाला दर्पण एप कैसे डाउनलोड करे ?

शाला दर्पण की समस्त सेवाओ का लाभ लेने के लिए आप मोबाइल एप का उपयोग आर सकते है, जिससे की आपको समय की काफी ज्यादा बचत होगी I

शाला दर्पण मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए आपको-

shala darpan portal app
  • स्टेप 1 आपको प्ले स्टोर पर visit करना होगा I
  • स्टेप 2 यहाँ आपको “Shaala Darpan” सर्च कीजिये I
  • स्टेप 3 अब आप install के ऑप्शन से इसे डाउनलोड कर ले I
  • स्टेप 4 इस तरह आपके फ़ोन में यह एप डाउनलोड हो जायेगा I

Shala Darpan में Feedback देने की Process

शाला दर्पण पोर्टल में आपकी तरफ से अपनी राय देने के लिए निचे दिए गए कुछ आसन से प्रोसेस को फॉलो कीजिये I इन स्टेप को पोंट्स के माध्यम से बताया गया है I

Feedback देने की Process
  • सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल पर विजिट करे I
  • होम पेज पर आने के बाद Citizen Window को क्लिक करे I
  • इस बार के निचे वाले सेक्शन में SUGGESTIONS FROM CITIZEN को क्लिक करे I
  • इस form में आपको Name, Mobile Number, E-mail Address, Address, Subject *(Max 100 letters) को भरकर सबमिट करे दे I
  • इस तरह आप इसमें feedback दे पाओगे I

शाला दर्पण पोर्टल पर स्कीम सर्च कैसे करे ?

राजस्थान के इस पोर्टल की सहायता से स्कीम को सर्च कैसे करे ? इसके लिए आपको निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करे I

Search Scheme process
  • सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल पर विजिट करे I
  • होम पेज पर आने के बाद Citizen Window को क्लिक करे I
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा I
  • अब आप इसमें SEARCH SCHEMES के ऑप्शन का चयन करे I
  • इस form में आपके द्वारा पूछी गई जानकारी के देकर Search Button को क्लिक करे I

Shala Darpan पोर्टल पर Contact List कैसे देखे?

इस पोर्टल में आपको कांटेक्ट लिस्ट के बारे में जानकारी पाने के लिए इन process को फॉलो कीजिये I जिसकी जानकारी इस प्रकार है –

  • शाला दर्पण पोर्टल को विजिट करे I
  • होम पेज पर आने के बाद मेनू बार में Contact Us की लिंक को सेलेक्ट कीजिये I
  • अब आपके स्क्रीन में कांटेक्ट नंबर की जानकारी दिखाई दे रही होगी I

Contact List

Shala Darpan Prakoshth – State Head Office, Jaipur

1Harlal SinghDeputy Director9413734350
2Bhisham Prakash SaranAsst. Director9462360421
3Rajesh BairwaProgram Officer9351677462
8058447444
4Avinash ChoudharyProgram Officer9549373123
5Suresh OlaProgram Officer9314051039
6Rajesh SharmaProgram Officer7014462863
7Ishwar Singh ShaktawatProgram Officer8209785303
8Varsha DosayaProgram Officer9799060555
9Yogesh KumawatSenior Assistant9166138138

Shala Darpan Prakoshth – Directorate, Bikaner

1Rajendra Prasad MeelAsst. Director8118852336
2Neeraj KandpalResearch Officer8107847570
3Akharam ChoudharyResearch Officer9001456998
4Abhay Singh RajpurohitAsst. Research Officer9414007726
5Prem SukhJunior Assistant9680987331

इस पोस्ट के माध्यम से आपको हम कुछ महतवपूर्ण लिंक शेयर कर रहे है, जिसकी सहायता से इन Services को folllow कर सकते है I

PRAYAS 2023 के बारे में

इसे छात्रों की सहायता से लिए इसका निर्माण किया गया है, PRAYAS 2020 के माध्यम से विद्यार्थी को यह सुविधा दी जाएगी I

  • बोर्ड परीक्षा की तैयारी के अभ्यासार्थ प्रश्न बैंक
  • गत बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं
  • बोर्ड कक्षाओं की तैयारी हेतु अध्ययन सामग्री
PRAYAS 2021
  • इसके लिए आपको पोर्टल पर आना होगा I
  • होम पेज पर आने के बाद  प्रयास 2020 की लिंक का चयन करे I
  • अब आपके सामने परीक्षा सम्बंधित जानकारी प्राप्त होगी I

Helpline Number

इस पोस्ट में हमने आपको इस पोर्टल से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवा दी है। इससे जुडी अन्य जानकारी या सुझाव प्राप्त करने के लिए के लिए संपर्क करे।

  • Number- 911412700872, 01412711964
  • Mail ID– rmsaccr@gmail.com , rajssashaladarshan@gmail.com

FAQ: Shala Darpan Portal Rajasthan

Q.1 दर्पण पोर्टल पर पुस्तक मांग पत्र भरने हेतु पोर्टल खुलवाने हेतु किससे निवेदन करे ?

Ans. इसके लिए आपको पोर्टल के staff विंडो में login करने के बाद आप हेल्प डेस्क सहायता से अपने सम्बंधित अधिकारी से संपर्क कर सकते है I

Q.2 Privet School Portal क्या है?

Ans. इस पोर्टल मेंगैर सरकारी स्कूल के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की गई है।

Q.3 शाला दर्पण पोर्टल का लाभ कौन ले सकता है?

Ans. इस पोर्टल की सेवाओं का राजस्थान के नागरिको के लिए है। और इसके साथ स्कूल के staff की लिए भी इस पोर्टल में सेवाये उपलब्ध है I

Q.4 शाला दर्पण आईडी क्या होती है ?

Ans. आपको इस पोर्टल में login करने के लिए एक यूजर आईडी दी जाती है, उसे ही शाला दर्पण आईडी कहते है I

Q.4 शाला दर्शन और शाला दर्पण में क्या अंतर है?

Ans. शुरुआत में शाला दर्शन को प्रारंभिक शिक्षा और शाला दर्पण को माध्यमिक शिक्षा के लिए था I जिससे की इसमें manage करने के काफी जयादा परेशानी होती थी I इसलिए दोनों पोर्टल को एक साथ करके शाला दर्पण पोर्टल बनाया गया I

अब आप इस पोस्ट के माध्यम से शाला दर्पण पोर्टल के लाभ, उद्देश्य के बारेमे सभी आवश्यक ज्ञान प्राप्त हो गया होगा। अगर आप इस पोर्टल की सेवाओं लाभ लेने के लिए सक्षम है तो आज ही इसका लाभ ले।


और ऐसे ही महत्वपूर्ण योजना की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग pmmodischeme.com को विजिट करे।

लेकिन हम आपको बता देना चाहते है की यह कोई राजस्थान शाला दर्पण की कोई अधिकारिक वेबसाइट नहीं है I

इस Post में आपको हम सभी प्रकार की जानकारी देंगे जिससे की आप इस पोस्ट के बारे में जान पाओ यही हमारा मुख्य उद्देश्य है I

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here