SSPMIS Payment Status: 2023 वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी

SSPMIS Payment Status: यह योजना बिहार राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के वृद्धजन के लिए पेंशन योजना का आरम्भ किया है। इस योजना के तहत सिर्फ राज्य के वृद्धजनों लाभार्थी को ही मासिक पेंशन योजना का लाभ मिल सकता है।

यह योजना बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग (Department of social welfare government of bihar) के द्वारा शुरू की गई है। यह एक ऑनलाइन पोर्टल है।

जिसमे आप Bihar Pension Beneficiary Status, SSPMIS payment status online, sspmis payment report, bihar mukhyamantri vridhajan pension yojana status को ऑनलाइन देख सकते है।

और इस पोस्ट में इस स्कीम से जुडी सभी महत्व बाते जो इस योजना के लिए अवक्षयक है। इस पोस्ट की सहायता से जानोगे।

SSPMIS Payment Status

SSPMIS: वृद्धजन पेंशन योजना बिहार क्या है?

वृद्धजन पेंशन योजना बिहार राज्य के उन वृद्धजन के लिए शुरू की गई एक ऐसी योजना है। जिससे राज्य के गरीब और असहाय लोगो के लिए एक कल्याणकरी योजना है। इस योजना का संचालन Social Security Pension Management Information System (SSPMIS )द्वारा किया जाता है।

इसमें e- लाभार्थी के मासिक राशी प्रदान की जाती है। इसमें आप Samaj Kalyan Vibhag Bihar द्वारा ऑनलाइन रजिस्टर करके इस योजना के लाभ उठा सकते है।

हाल में जारी हुई Bihar Pension List को आप Elabharthi Bihar ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते है।

राजस्थान प्रवासी नागरिक वापसी योजना

SSPMIS Payment Status Beneficiary

यह योजना बिहार राज्य के उन वृद्धजनों के लिए है, जिनकी आयु 60 वर्ष यो उससे अधिक है। Bihar Vridhjan Pension Scheme के यह जिनकी आयु 60 से 79 वर्ष है ऐसे महिलाओ और पुरुषो के 400 रूपये प्रति माह पेंशन के रूप में धनराशि और जिनके आयु 80 वर्ष से अधिक है उनको 500 रूपये प्रति महीने के धन राशि दी जाएगी।

इस पेंशन के लाभ सेवानिर्वित लोगो के छोड़कर बाकी सभी बुजुर्गो के दी जायेगी।

योजनावृद्धजन पेंशन योजना बिहार
लॉन्च की गयीमुख्यमंत्री नितीश कुमार जी
विभागबिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग
लाभार्थीबिहार के वृद्धजन
स्टेटस ऑनलाइन
Websitehttps://www.sspmis.in/

Also, Check More Status

  • Search Beneficiary Status
  • Track Exciting Beneficiary
  • Search/Print PDF for MVPY Scheme

SSPMIS Online Portal के उद्देशय।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है की जिन वृद्धजनों जिनकी आयु 60 से अधिक वर्ष है ऐसे नागरिको को सरकार द्वारा मासिक सहायता प्राप्त करके ऐसे लोगो का कल्याण किया जा सके। यह योजना भारत के लगभग सभी राज्यों में अलग अलग नाम से जानी जाती है।

Bihar Vridhjan Pension Scheme के लाभ क्या है?

सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के कोई न कोई लाभ होते है। जिनसे इसका लाभ जरुरतमंदो तक पहुंचाया जा सके। इस Bihar Vridhjan Pension Scheme के कुछ लाभ निचे दिए गए बिन्दुओ में में सम्मिलित है।

  • ऐसे वृद्धजनों जिनकी आयु60 वर्ष से अधिक है, उनको पेंशन मुहैया करना है।
  • इस योजना से उन परिवारों के वृद्धजनों को लाभ मिलगा जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है।
  • इस योजना के तहत वृद्धजनों को जीवन के लिए धनराशि प्राप्त करने के लोक कल्याण निति पूर्ण होगी।

इस योजना के पात्रता के लिए कुछ शर्ते होने चाहिए

  • लाभार्थी के उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाला हो।
  • कोई भी सरकारी सेवा से न जुड़ा हो।

इन सभी शर्तो के योग्य होने पर मुख्यमंत्री पेंशन योजना के पात्रता मिल जाएगी।

Search Beneficiary SSPMIS Payment Status

बिहार वृद्धजन पेंशन लाभार्थी योजना का स्टेटस सीखने के लिए आपको निचे दिए गए प्रकिया का पालन करना होगा।

sspmis official website
  • सबसे पहले आपको SSPMIS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Search Beneficiary Status को क्लिक करना होगा जिससे की आप नए पेज पर आ जाओगे।
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Beneficiary ID बॉक्स में भरनी होगी।
Beneficiary status check
  • और सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपको लाभार्थी पेंशन स्टेटस के जानकरी आपको निचे मिल जाएगी।

आप लाभार्थी की पेमेंट स्टेटस List निचे दिए गए लिस्ट के अनुसार भी निकल सकते हो।

  • Bihar payment status
  • District-wise report
  • panchayat wise report
  • sspmis list
  • how to check old age pension status in Bihar

More Inportant Services of SSPMIS

  1. Grievance
  2. Social Welfare Department
  3. SSPMIS Zimbra Mail
  4. SSUPSW
  5. e-Labharthi
  6. e-Suvidha
  7. Search e-Labharthi
  8. Beneficiary Status
  9. Finance Department
  10. Public Financial
  11. Management System – PFMS Know Your Payment

PFMS Scholarship Schemes

वृद्धजन पेंशन योजना बिहार ऑनलाइन Ragistration

इस योजना में आपको ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए आपको निचे दिए प्रक्रिया को स्टेप बे स्टेप फॉलो करना होगा जिसकी सहायता से आप आसानी से इस रजिस्टर करा सकते है।

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।sspmis login करने के बाद।
  • वेबसाइट पर आने के अब आपको मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (एमवीपीवाई) के लिए आधार सत्यापित करें । के बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको एक फॉर्म देखेगा जिसे निचे दी गई जानकारी भरे।
sspmis Ragistration process
  1. District As Per Aadhar (आधार के अनुसार जिला ) :
  2. Scheme (योजना):
  3. EPIC No. (मतदाता संख्या):
  4. Click Here to Verify EPIC Details
  5. Name As Per EPIC (नाम मतदाता के अनुसार) :
  6. Aadhar No. (आधार संख्या):
  7. Name As Per Aadhar (आधार के अनुसार नाम) :
  8. Date Of Birth As Per Aadhar (आधार के अनुसार जन्म तिथि):
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप Verify Aadhar पर क्लिक करे।
  • Aadhar Verify होने के बाद Procced (प्रकिया शुरू करे)
  • प्रक्रिया शुरू करने के बाद दिए गए निर्देशों का पालन करके इस आप आसानी से पूर्ण कर सकते है /
  • इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

SSPMIS Helpline Number (Grievance)

अगर इस योजना के सम्बंधित आपको की प्रॉब्लम आ रही है तो आप इनके sspmis toll free helpline number पर कांटेक्ट कर सकते है।

Add:- Apna Ghar, 12, Bailey Rd, behind Lalit Bhawan, Rajbansi Nagar, Patna, Bihar 800023
Tel:- +91-612-25465210/12 Tel: 1800 345 6262
Email:- sspmishelp@gmail.com

F&Q About वृद्धजन पेंशन योजना बिहार

Q.1 How to check your application status for MVPY?

Ans. Just Follow Some Step by step process for MVPY status
Beneficiary ID.
Sanction No.
Account Number.
AADHAR No.
Mobile No.
After filling information then you can check your status.

Q.2 How to apply for the Mukhyamanti Vriddhjan pension scheme?

Ans. 1. Go to the official Website.
2. Click here to Apply Online Registration for Mukhyamanti Vriddhjan Pension Yojna (MVPY).
3. Fill up the information (as require)
4. The process goes to next step.

Q.3 वृद्धजन पेंशन योजना कतनी उम्र की लोग अप्लाई कर सकते है?

Ans. जिनकी आयु 60 वर्ष यो उससे अधिक है। ऐसे लोग इस योजना के लिए पात्रता के योग्य है।

Q.4 वृद्ध पेंशन योजना बिहार क्या है?

Ans. यह बिहार राज्य केवृद्ध लोगो के लिए एक सर्कार द्वारा चलाई गई एक योजना है।

Q.5 वृद्धजन पेंशन योजना में कितनी राशि मिलती है?

Ans. जिनकी आयु 60 से 79 वर्ष है ऐसे महिलाओ और पुरुषो के 400 रूपये प्रति माह पेंशन के रूप में धनराशि और जिनके आयु 80 वर्ष से अधिक है उनको 500 रूपये प्रति महीने के धन राशि की सहायता मिलती है।

अब आप बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। आप कैसे SSPMIS Payment Status Online Portal से देख सकते है। और इस योजना के लिए पात्रता और कोनसे लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकते है। अब आप इस पोस्ट के सहयता से जान गए होंगे।


लेकिन में आपको बता देना चाहता हूँ की यह वेबसाइट बिहार सरकार की कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है। इस वेबसाइट के सहयता से आपको केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जुडी योजना के बारे में जानकारी देना है। जिससे आप इस योजना का लाभ उठा सको और शिक्षित हो पाओ। यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

Previous article(फ्री में फोन) मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना राजस्थान का लाभ कैसे ले ? 2023 | Free Smartphone Yojana
Next articleप्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2.0: कैसे ले इसका लाभ | Ujala Yojana
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here