Home State Government Scheme Madhya Pradesh Govt Scheme

(SSSM ID) समग्र आईडी कैसे निकाले ? | समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची | Samagra id

अगर आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हो और आप भी समग्र आईडी कैसे निकाले ? के बारे में जानना चाहते हो तो यह पोस्ट आपको लिए है I

SSSM ID: समग्र आईडी मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान की जाने एक आईडी कार्ड है। इसमें व्यक्ति की जानकारी समावेश होती है।

इस समग्र एमएचआरडी के माध्यम से शासन के द्वारा गरीब लोग के कल्याण के लिए सहायता पहुचना इस कार्ड के माध्यम से आसन हो जाता है I

जिससे राज्य के कमज़ोर वर्ग ,वृद्ध ,मजदूर,गरीब विधवा और बी पी एल परिवारों को योजना द्वारा लाभ प्रदान किया जाता है।

समग्र आईडी का प्रदेश के सभी नागरिको के पास होना अति आवश्यक है।

खास तौर पर शिक्षा और खाद्य पदार्थ, पेंशन, आदि जैसे कार्यो में इसका होना जरूरी है।

समग्र आईडी कार्ड कार्ड आधार कार्ड के सामान ही है किन्तु इसके कार्य इससे भिन्न है। इस पोस्ट में हम समग्र आईडी से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जीससे आप समग्र आईडी कैसे निकाले के बारे जान पाओगे और इसके साथ समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची को जान पाओगे

इसके पोस्ट में आपको sssm id और portal से जुडी जानकारी जैसे-

  • सदस्य आईडी क्या है ?
  • समग्र आईडी कैसे निकाले ?
  • समग्र आईडी नाम से सर्च करें ?
  • समग्र पोर्टल में पंजीयन कैसे करे ?
  • समग्र परिवार आई डी कैसे जाने ?
  • samagra id list कैसे निकले ?
  • समग्र प्रोफाइल अपडेट कैसे करें ?
  • समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े ?
  • समग्र आईडी देखने का तरीका ?
  • samagra id search करने की प्रोसेस ?
  • समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची ?
Table of Content
 [hide]

समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम क्या है? (sssm id kya hoti hai)

Samagra Samajik Suraksha Mission जैसे की नाम से पता स्पष्ट है की ये मध्यप्रदेश शासन के द्वारा चलाया जाने वाली एक योजना है, जिसके माध्यम से प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की जाने वाली योजना का लाभ सीधे इस समग्र आईडी कार्ड धारको को मिल पाता है I

SSSM ID

जिससे की लाभार्थी तक की यह प्रक्रिया हितग्राहियों तक पहुंच को सहज एवं सरल हो पाती है I

इन योजनाओ का लाभ सभी तक पहुचना इस मिशन का मुख्य उद्देश्य है I

इस मिशन के अंतर्गत प्रदेश के निवास कर रहे सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, निःशक्तजनों, श्रमिक के साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों, बीमार सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करवाना इसका मुख्या उद्देश्य है I

समग्र आईडी SSSM ID प्रदेश के सभी नागरिको के पास होना अनिवार्य है। जिस प्रकार आधार कार्ड देश के सभी वासियो के पास होना चाहिए।

इसी प्रकार समग्र आईडी भी मध्यप्रदेश के प्रत्येक लोगो के पास होना चाहिए। जिससे सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी योजना का लाभ इस कार्ड के माध्यम से मिल सकते है।

परिवार की समग्र आईडी में 8 अंक होते है। और सदस्य की समग्र आईडी में 9 अंक होते है।

Samagra ID Card मध्यप्रदेश के के निवासी की लिए यह अति मेहत्वपूर्ण दस्तावेज है। समग्र आईडी निम्न दो प्रकार की होती है।
1. परिवार की समग्र आईडी।
2. सदस्य की समग्र आईडी।

इन्हें भी पड़े-

Basic Detail of SSSM आईडी

कार्ड का नामसमग्र आईडी (SSSM ID)
विभागसमाज कल्याण विभाग
मिशन का नाम समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम
राज्यमध्य प्रदेश
Launch ByMP Govt
लाभार्थीप्रदेश के नागरिक
प्रकारपरिवार और सदस्य कार्ड
वेबसाइटsamagra.gov.in/

समग्र आईडी से जुडी लेटेस्ट अपडेट

  • अभी हाल ही में पूरे छिंदवाडा जिले में 33 हजार 700 लोगो को कोरोना की वैक्सीन का टिका लगाया जायेगा I इसके लिए आपको समग्र आईडी कार्ड के माध्यम से वैक्सीन लगवा सकोगे I
  • अभी हाल ही में भोपाल के बेरागढ़ इ आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ है क्योकि लोगी के पास समग्र आईडी नहीं होने के कारण इनका पंजीयन नहीं हो आ रहा है I

Video Suorce By- youtube | Technical Secret

समग्र आईडी के फायदे (Benifits of Samagra ID)

SSSM ID के माध्यम से हितग्राही को कई प्रकार के लाभ दिए जाए है जिनकी जानकारी आपको निचे पॉइंट्स के माध्यम से दर्शाई गई है I

इसमें प्रदेश में समाज के गरीब और निचले और निर्धन, श्रमिको को सीधे ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा I जिससे की बिना किसी अवरोध के सरकार का मिशन अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सके I

  • समग्र आईडी के माध्यम से प्रदेश के सभी नागरिको का डाटा उनके पास रहता है। जिससे इस डाटा का उपयोग करके सभी व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके।
  • समग्र आईडी की जानकारी sssm samagra portal पर उपलब्ध रहेगी I
  • आईडी कार्ड से लाभाथी को सीधा लाभ प्राप्त होगा।
  • राज्य के द्वारा चलाई जा रही हितग्राही योजना में पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • छात्रों को योजना से सम्बंधित लाभ इस कार्ड के माध्यम से आसानी से प्राप्त हो सकेगा।
  • राशन के वितरण में इस परिवार की समग्र नंबर की सहयता से अनाज वितरण हो सकेगा I
  • स्कूल में एडमिशन के समय समग्र आईडी नंबर से पूरी डिटेल मिल पायेगी, जिससे की लाभ पहुचाया जा सके I
  • BPL कार्ड बनवाने के लिए समग्र आईडी नंबर से आसानी होगी, क्योकि इसके सारी जानकारी उपलब्ध होती है I
  • इस कार्ड के होने से नागरिको का बहुत सारा काम बड़ी ही आसानी से हो पाएंगे।

इन्हें भी पड़े- एमपी ई –उपार्जन (ऑनलाइन पंजीयन)

मध्य प्रदेश समग्र आईडी के उद्देश्य (Samagra ID Aim)

इस योजना का के बहुत सारे उद्देश्य है। जैसे सरकार को किसी भी योजना का लाभ पहुंचने के लिए लाभार्थी के चयन के काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

जिससे समय की ज्यादा ख़पत होती थी। और बहुत सारे लाभार्थी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पता था।

लेकिन समग्र आईडी कार्ड के माध्यम से इन सभी परेशानी से छुटकारा मिल जाता है। इस कार्ड में प्रत्येक नागरिक का आवश्यक डाटा समाहित होता है।

जिससे मध्यप्रदेश के नागरिक को उनके स्तिथि के अनुसार लाभ के पात्रता बिना किस परेशानी के उनको मिल जाती है।

जिससे सरकारी कार्य में पारदर्शिता आये। इस समग्र आईडी का मुख्य उद्देश्य है।

  • योजना के लाभ पहुचाने की प्रक्रिया सरल करना I
  • समाज की गरीब निर्धन परिवार को सुरक्षा प्रदान करना I
  • शासकीय कार्य में पारदर्शिता लाना जिससे की भ्रष्टाचार न हो सके I
  • Mp Samagra Portal के माध्यम से आसानी से पंजीयन करवाना I
  • samagra id portal mp online से सभी जानकारी उपलब्ध करवाना I
  • आईडी में किसी भी प्रकार की समग्र पोर्टल की त्रुटी सुधार करना I
  • जिससे की इस मिशन को डिजिटल करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है I

समग्र आईडी कितने प्रकार की होती है ? (Types of Samagra ID)

मध्यप्रदेश सरकार के माध्यम से प्रत्येक को एक आईडी प्रदान की जाती है, जिसमे एक यूनिक नंबर होता है इस आईडी में परिवार की के सदस्य की सम्पूर्ण Detail उपलब्ध होती है- जैसे नाम, आयु, लिंग, जाति आदि उपलब्ध होती है I

इस आईडी के भी दो भाग होते है जो पारिवार आईडी और सदस्य आईडी में विभक्त है I

समग्र आईडी 2 प्रकार की होती है

1. सदस्य समग्र आईडी – मुख्यतः सदस्य आईडी में 9 अंको का कोड होता है। इसमें प्रति सदस्य के जानकारी होती है।
2. परिवार समग्र आईडी – परिवार आईडी में कोड 8 अंको का होता है। इसमें सम्पूर्ण परिवार की जानकारी समाहित होती है। जैसे कितने सदस्य है, मुखिया का नाम , आयु, आदि जानकारी होती है।

SSSM ID हेतु मुख्य मुख्य दस्तावेज़ (Document)

अगर आप अपना समग्र आईडी कार्ड बनवाना चाहते हो या बने हुए कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधार करना चाहते हो तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी I इस दस्तावेजो की जानकारी इस प्रकार है-

  1. 10 वी की मार्कशीट
  2. आधार कार्ड
  3. मतदाता (पहचान) प्रमाण पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. पैन कार्ड
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. ड्राइविंग लाइसेंस
  8. शासकीय परिचय पत्र
  9. सावजनिक क्षेत्र की ईकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
  10. मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निःशक्तता का प्रमाण पत्र

इन्हें भी पड़े- Mp Govt Scheme

समग्र पोर्टल पर नागरिको के लिए सेवाएं

SSSM पोर्टल प्रदेश के नागरिको को कई प्रकार की सेवाये मिलेगी, जिसके माध्यम से आप अपने परिवार ओर सदस्यों की Samagra आईडी पंजीयन के साथ साथ आईडी में सुधार और अपनी समग्र आईडी की पर्ची के डाउनलोड कर सकते है I

इसके अतिरिक्त आपको इस पोर्टल से अपनी SSSM से सम्बंधित समस्त जानकारी उपलब्ध होगी I

इस पोर्टल में आप निम्न प्रकार कि सेवाओ का लाभ ले पाओगे, जो की इस प्रकार है-

  1. परिवार/ सदस्य पंजीकृत करा सकते हो I
  2. पंजीकृत आईडी में सुधार कर सकते है I
  3. समग्र आईडी को खोज सकते है I
  4. समग्र कार्ड प्रिंट करे सकते है I
  5. नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड Search सर सकते है I
  6. नवीन/अस्थाई परिवार/ सदस्य खोज सकते है I

समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत कैसे करें ?

आप इस पोर्टल के माध्यम से अपने परिवार और सदस्यों के नाम इस पोर्टल के माध्यम से जोड़ सकते है इसके लिए आपको किन किन तरीको से पंजीयन करा सकते है इसके लिए आपको निचे दिए processको फॉलो करे सकते है I

पंजीयन हेतु कुछ महतवपूर्ण दस्तावेजो के साथ आप अपना नया पंजीयन दर्ज करा सकते है I

आप इसमें अपने निम्न को पंजीकृत करा सकते है-

  • e-KYC से
  • परिवार को
  • सदस्य को

e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत कैसे करें ?

आपको e-KYC के माध्यम से पंजीयन करने के लिए निम् प्रक्रिया का एलन करके आप आसानी से इसमें अपना पंजीयन दर्ज करा सकते है I

इसके लिए आपको कुछ सेत्प्स को फॉलो करना होगा जोकि इस प्रकार से है-

  • स्टेप 1– सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल को विजिट करना होगा I
  • स्टेप २– इसके बाद आप होम पेज पर आ जाओगे I
  • स्टेप 3– होम पेज में आपको समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के निचे e-KYC के माध्यम से पंजीयन करे के लिंक को क्लिक करे I
e kyc ke madhyam se
  • स्टेप ४– अब आपके सामने एक एक form ओपन हो जायेगा यहाँ आपको आपकी जानकारी जैसे- आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालकर OTP डालकर verify करा ले I
  • स्टेप 5– इसके बाद पेज में दिया गए निर्देशो का पालन करके आप इसमें अपना पंजीयन दर्ज करा पाओगे I

परिवार को पंजीयन करने के Process ?

अपने परिवार को पंजियन करने के लिए कुछ निम्न process को follow करना होगा, इसके लिए बॉस आपको बाते को ध्यान रखना होगा, जिससे को आप अपने और अपने परिवार सदस्य को इस पोर्टल पर पंजीयन करा पाओगे I

पंजीयन करना के प्रक्रिया इस प्रकार है I

Samagra portal
  • सेटप 2- होम पेज पर आने के बाद आप “समग्र नागरिक सेवा” के विकल्प में “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  • सेटप 3- अब आपको दुसरे number की लिंक परिवार को पंजीकृत करें के ऑप्शन का चयन करे I इसके बाद आपके सामने पंजीयन form ओपन हो जायेगा I
  • स्टेप ४- इस form में आपको इस प्रकार से अपनी डिटेल को भरना होगा जिसकी जानकारी

पते से सम्बंधित जानकारी।

इसमें आपको अपने स्थानीय पते की डिटेल को भरना होगा जैसे- जिला, तहसील, गाँव, शहर आदि I

address details

परिवार के मुखिया की जानकारी।

  • अब आपको अपने परिवार के मुखिया की समस्त जानकारी जैसे- नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, आदि को भरे I
faimily head details
  • और इसके बाद आप आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे।

दस्तावेजो की जानकारी

अब आपको अपने दस्तावेजो की जानकारी को अपलोड करना होगा I

upload document
  • और कैप्चा को भरने के बाद आप “Ragister Application” ऑप्शन के क्लिक करे।
enter captcha
  • इस प्रकार आपकी पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Note: आपको अपना पंजीयन करने के लिए आपके अपना मोबाइल नंबर होना आवश्यक है, क्योकि आपकी OTP की सहायता से आप इस प्रक्रिया को पूर्ण कर पाओगे I और पंजीयन करते समय सारी जानकारी ध्यान से भरे I

इन्हें भी पड़े- Mp Govt Yojana

सदस्य पंजीकृत कैसे करें ?

सदस्य की जानकारी को भरने के लिए आपको पंजीयन करने की प्रक्रिया को ही फॉलो करना होगा जिससे की आप इसमें अपना पंजीयन दर्ज करा पाओगे I

सदस्य पंजीकृत कैसे करें ?
  • सबसे पहले आपको samagra Portal को visit करे I
  • अब आपको होम पेज में सदस्य पंजीकृत करें के ऑप्शन का चयन करे I
  • फिर आपके सामने पंजीयन पेज ओपन हो जायेगा I
  • इस पेज में आपको अपनी डिटेल को भरना होगा I
  • और डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा I
  • और अंत में captcha भरकर Register के लिंक को क्लिक करना होगा I

इस तरह से आप समग्र पोर्टल के माध्यम से सदस्य को पंजीकृत कर पाओगे I

आधार e-KYC करने की Process ?

समग्र आईडी को आधार ई केवाईसी करने के लिए आपको निचे दिए गए process को फॉलो करना होगा I इसके लिए आपको निचे दिए गए दिशा निर्देशों को फॉलो करके और प्रक्रिया का पालन करके आप इसमें अपना e-kyc कर पाओगे I

आधार ई-केवाईसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश

  • e -KYC करने से पहले आपको OTP आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा I जिसके बाद ही आप KYC कर पाओगे I
  • निचे Box में दिया गया मोबाइल नंबर ही OTP भेजा जायेगा I
  • वेरिफिकेशन के बाद ही आपको आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने की अनुमति होगी I

E-KYC Process

E-KYC Process
  1. सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर आना होगा I
  2. पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको आधार e-KYC करें की link का चयन करना होगा I
  3. अब आपके सामने एक form का पेज ओपन हो जायेगा I
  4. इसमें आपको अपनी समग्र आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और कैप्चा को डालकर OTP प्राप्त करने की लिंक को सेलेक्ट करे I
  5. अब आपको एक नए पेज दिखाई देगा जिसमे आप निर्देशों के अनुसार आप इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हो I

समग्र आईडी कैसे निकाले ?

अगर आपने अपनी समग्र आईडी कैसे निकाले जानना चाहते हो तो आपको इसके लिए कई तरीके है, जिसकी सहायता से आप अपनी ID को जान पाओगे, वो कौन से तरीके है जिसकी सहायता से आप अपनी आईडी सर्च कर सकते है तो आइये जानते है की समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले ?
समग्र आईडी जानने के तरीके-
1. परिवार आईडी से
2. सदस्य आईडी से
3. मोबाइल नंबर से

समग्र आईडी कैसे निकाले

1. समग्र आईडी कैसे निकाले परिवार आई डी से ?

परिवार आईडी से समग्र आईडी

आपको समग्र की डिटेल अपने परिवार के माध्यम से जानना चाहते हो तो इसके लिए आपको निचे दिए गए process को follow करना होगा I
✔️ सबसे पहले आपको Samagra पोर्टल पर आना होगा I
✔️ अब समग्र आईडी जाने के निचे “परिवार आईडी से” की लिंक को सेलेक्ट करे I
✔️ इसमें अपनी परिवार की आईडी को फिल करे I
✔️ कैप्चा भरने के बाद आप “देखे” की लिंक का चयन करे
✔️ इस तरह आपके सामने समग्र आईडी दिखाई देगी I

2. समग्र आईडी कैसे निकाले सदस्य आईडी से ?

आईडी से समग्र आईडी कैसे निकाले

आप सदस्य id की सहायता से भी sssm id को सर्च कर पाओगे I इसकी प्रक्रिया जानने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को follow करे I
✔️ समग्र पोर्टल को विजिट करे I
✔️ अब समग्र आईडी जाने के निचे “परिवार सदस्य आईडी से” की लिंक को सेलेक्ट करे I
✔️ इसमें अपनी सदस्य की आईडी को फिल करे I
✔️ कैप्चा भरने के बाद आप “देखे” की लिंक का चयन करे
✔️ इस तरह आपके सामने समग्र आईडी दिखाई देगी I

3. समग्र आईडी कैसे निकाले मोबाइल से ?

सदस्य की प्रोफाइल देखें

यदि आपके पास परिवार और सदस्य की आईडी नहीं है, तो मोबाइल नंबर की सहायता से भी अपनी समग्र आईडी को खोज सकते है इसके लिए निचे दी गई दिशा निर्देशों का पालन कीजिये I
✔️ सबसे पहले आपको Samagra पोर्टल की वेबसाइट पर आना होगा I
✔️ समग्र आईडी जाने के निचे “मोबाइल नंबर से” की लिंक को Click करे I
✔️ इस पेज में आपको सदस्य का मोबाइल नंबरसदस्य का आयु वर्गसदस्य के नाम के प्रथम दो सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर को लिखे I
 ✔️ कैप्चा भरने के बाद आप “देखे” की लिंक का चयन करे
✔️ इस तरह आपके सामने मोबाइल नंबर से समग्र आईडी दिखाई देगी I

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची कैसे देखे ?

अगर आप भी समग्र पोर्टल की सहायता से समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची को देखना चाहते हो, तो आपको इसके लिए इन पॉइंट्स को मद्देनजर रखते हुए आप अपने परिवार के सदस्यों की सूची और स्वयं की समग्र आईडी को आसानी से जान पाओगे जो कि इस प्रकार से है ।

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची कैसे देखे

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची देखने की प्रक्रिया-

  1. सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर जाना पड़ेगा I
  2. होम पेज पर आपको समग्र आईडी जाने के का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, यहाँ आपको कई सारे विकल्प दिखाई दे रहे हैं I
  3. जिसमें कि आप अपने समग्र पोर्टल पर परिवार आईडी की सूची देख सकोगे I
  4. इसमें आप अपने परिवार के सदस्य की सूची निम्न प्रकार की सहायता से देख सकते हो-
    1. सदस्य आईडी की सहायता से
    2. परिवार आईडी की सहायता से
    3. परिवार से सदस्य आईडी से
    4. मोबाइल नंबर से
  5. इन में से किसी एक का चयन करके आप आवश्यक डिटेल को भरकर अपने परिवार के सदस्यों की सूची को देख पाओगे I
  6. इस सूची को आप डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकोगे I

समग्र आईडी में सुधार कैसे करें ?

अगर आप अपनी समग्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारना चाहते हो या अन्य कोई और अपडेट करना चाहते है तो निचे दिए गए तरीको को अपना कर आप इसमें सुधार कर सकते है I

समग्र आईडी में निम् प्रकार के सुधार किये जा सकते है-

  • नाम सुधार
  • लिंग सुधार
  • जन्म तिथि सुधार

SSSM ID को Update हेतु दिशा निर्देश ?

समग्र पोर्टल में किसी भी प्रकार के लिए लिए कुछ दिशा निर्देश है, जिसे फॉलो करना सभी के लिए अनिवार्य होगा I

  1. सबसे पहले आपके पास मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है I
  2. परिवर्तन करते समय सावधानी रखे किसी भी प्रकार की गलती के लिए I
  3. OTP के माध्यम से ही आपकी पहचान सत्यापित होगी I
  4. डॉक्यूमेंट की size 100kb तक रखे I
  5. इन दस्तावेज़ों में से एक Attached करें
    1. जन्‍म प्रमाण पत्र
    2. 10 वीं कक्षा की अंकसूची
    3. आधार कार्ड
    4. पैन कार्ड
    5. पासपोर्ट
    6. ड्राइविंग लाइसेंस
    7. चिकित्‍सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र
    8. मतदाता पहचान पत्र

अपडेट करने की प्रक्रिया-

  • इसमें किसी भी प्रकार की अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपलो पोर्टल पर विजिट करना होगा I
  • आप होम पेज पर आने के बाद समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के निचे कई सारी लिंक दिखाई देगी I जिसमे से जो भी अपडेट करना चाहते है उसका चयन कर ले I
  • आप आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा I
  • यहाँ आपको समग्र आईडी (9 नंबर का) डाले I
  • इसके बाद आपके सामने अपडेट का पेज ओपन हो जायेगा I
  • अब सारी आवश्यक जानकरी इस पेज में भरे I
  • आवश्यक दस्तावेजो को Upload करे I
  • और अंत में ओंटीपी के माध्यम से डिटेल को सत्यापित कर ले I
  • अब सारी जानकारी को ध्यान से पड़कर सबमिट बटन को क्लिक करे I

इस प्रकार इन सभी सुधार को कर सकते है I

  • e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें
  • जन्म तिथि अपडेट करें
  • नाम अपडेट करें
  • लिंग अपडेट करें
  • परिवार प्रवासन का अनुरोध करें
  • डुप्लिकेट सदस्य पहचानें
  • डुप्लिकेट परिवार की पहचान करें
  • सदस्य की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन/ रिक्वेस्ट सर्च करें
  • परिवार की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन/ रिक्वेस्ट सर्च करें

नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड कैसे खोजें ?

नगरीय निकाय में कॉलोनी और वार्ड को खोजने के लिए निचे दिए तरीके को follow कर सर्च कर सकते है I

इस पोर्टल के सहायता से –

  • वार्ड कॉलोनी
  • वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची
  • ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची

अपना वार्ड (कालोनी) जाने

अपना वार्ड या कॉलोनी को Search करने के लिए निचे बताये गए Process को फॉलो करिए I

अपना वार्ड (कालोनी) जाने
  • समग्र पोर्टल को विजिट कीजिये I
  • आपके सामने होम पेज में नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें के निचे तीन link दिखाई देगी I
  • इसके आपको पहली वाली लिंक “वार्ड कालोनी जाने” को सेलेक्ट करे I
  • अब इसमें अपना District, Local Body और Colony को चयनित करे I
  • अब Captcha फिल करके सर्च बटन का क्लिक करे I
  • इस तरह आपकी स्क्रीन पर वार्ड और कॉलोनी की लिस्ट दिखाई देगी I

वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची कैसे देखें ?

अगर एक वार्ड के तहत कालोनियों कैसे खोजे इसके लिए निचे बताये गए तरीको को फॉलो कीजिये I

वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची कैसे देखें ?
  • समग्र पोर्टल को विजिट कीजिये I
  • आपके सामने होम पेज में नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें के निचे तीन link दिखाई देगी I
  • इसके आपको दूसरी वाली लिंक “वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची देखें” को सेलेक्ट करे I
  • अब इसमें अपना District, Local Body, Zone और ward को चयनित करे I
  • अब Captcha फिल करके सर्च बटन का क्लिक करे I
  • इस तरह आपकी स्क्रीन पर वार्ड और कॉलोनी की लिस्ट दिखाई देगी I

ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची कैसे देखें ?

ग्रामीण क्षेत्र के अनतेरगत आप अपना वार्ड की सूचि जानना चाहते हो तो इसके लिए भी आपके ऊपर बताये गए तरीको को फॉलो कीजिये I

ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्रामवार्ड की सूची
  • समग्र पोर्टल को विजिट कीजिये I
  • आपके सामने होम पेज में नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें के निचे तीन link दिखाई देगी I
  • इसके आपको तीसरी वाली लिंक “Villages with ID Under Gram Panchayat” को सेलेक्ट करे I
  • अब इसमें अपना District, Local Body और Gram Panchayat को चयनित करे I
  • अब Captcha फिल करके सर्च बटन का क्लिक करे I
  • इस तरह आपकी स्क्रीन पर वार्ड और कॉलोनी की लिस्ट दिखाई देगी I

नवीन/अस्थाई परिवार/ सदस्य कैसे खोजें ?

अगर आप किसी नए और अस्थाई सदस्य की जानकरी कैसे ढूंढे इसके लिए कई तरीके है जिसकी मदद से आप अपने सदस्य को सर्च कर पाओगे I

इन तरीको के बारे में निचे विस्तार से बताया गया है-

नवीन/अस्थाई पंजीक्रत सदस्य

निचे कुछ सरल से प्रक्रिया दी गई है जिसे फॉलो कीजिये जिससे की आप नवीन/अस्थाई सदस्य को खोज पाओगे I

  • सबसे पहले मध्यप्रदेश के ऑफिसियल पोर्टल को विजिट करे I
  • होम पेज पर आने के बाद नवीन/अस्थाई परिवार/ सदस्य खोजें के निचे पांच लिंक दिखाई देगी I
  • अब पहली वाली लिंक नवीन/अस्थाई पंजीक्रत सदस्य को select कीजिये I
  • नवीन पंजीक्रत सदस्य के पेज में अब यहाँ District, Localbody, Gram Panchayat/Zones, Village/Ward, Date, List Type का चयन करे I
  • अंत में कैप्चा भरकर Show Record का चयन करे I
  • अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

नवीन/अस्थाई पंजीक्रत परिवार

अगर पंजीकृत परिवार के माध्यम से जानना चाहते हो इन प्रक्रिया को फॉलो कीजिये I

  • सबसे पहले मध्यप्रदेश के ऑफिसियल पोर्टल को विजिट करे I
  • होम पेज पर आने के बाद नवीन/अस्थाई परिवार/ सदस्य खोजें के निचे पांच लिंक दिखाई देगी I
  • अब दूसरी वाली लिंक नवीन/अस्थाई पंजीक्रत परिवार को select कीजिये I
  • अब इस पेज में अब यहाँ District, Localbody, Gram Panchayat/Zones, Village/Ward, Date का चयन करे I
  • अंत में कैप्चा भरकर Show Record का चयन करे I
  • अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

अस्थाई परिवार आई डी से

आपके पास अस्थाई परिवार आईडी है तो बस आपको इन process को फॉलो करे I

  • सबसे पहले मध्यप्रदेश के ऑफिसियल पोर्टल को विजिट करे I
  • होम पेज पर आने के बाद नवीन/अस्थाई परिवार/ सदस्य खोजें के निचे पांच लिंक दिखाई देगी I
  • अब तीसरी वाली लिंक अस्थाई परिवार आई डी से को select कीजिये I
  • इस पेज में अब यहाँ अस्थाई परिवार आई डी को डाले I
  • अंत में कैप्चा भरकर देखे का चयन करे I
  • अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

अस्थाई परिवार सदस्य आईडी से

इसके लिए भी ऊपर दिए गए सामान्य प्रक्रिया को फॉलो कीजिये, जिससे की आप अपनी प्रोफाइल देख पाओगे I

  • सबसे पहले मध्यप्रदेश के ऑफिसियल पोर्टल को विजिट करे I
  • होम पेज पर आने के बाद नवीन/अस्थाई परिवार/ सदस्य खोजें के निचे पांच लिंक दिखाई देगी I
  • अब चौथी वाली लिंक अस्थाई परिवार सदस्य आईडी से को select कीजिये I
  • इस पेज में अब यहाँ अस्थाई सदस्य आई डी को डाले I
  • अंत में कैप्चा भरकर देखे का चयन करे I
  • अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

मोबाइल नंबर से

अगर आपके पास सदस्य आदि आईडी का नंबर नहीं है या तो मोबाइल नंबर की सहायता से भी जान पाओगे इसके लिए कुछ स्टेप को फॉलो कीजिये I

  • सबसे पहले मध्यप्रदेश के ऑफिसियल पोर्टल को विजिट करे I
  • होम पेज पर आने के बाद नवीन/अस्थाई परिवार/ सदस्य खोजें के निचे पांच लिंक दिखाई देगी I
  • अब पाँचवी वाली लिंक मोबाइल नंबर से को select कीजिये I
  • इस पेज में अब यहाँ अपना मोबाइल नम्बर को डाले I
  • अंत में कैप्चा भरकर देखे का चयन करे I
  • अब आपके स्क्रीन में जानकारी दिखाई दे रही होगी I

sssm समग्र आईडी को कैसे प्रिंट करे ?

अपनी समग्र कार्ड को प्रिंट करने के लिए कुछ असान सी प्रक्रिया ही जिसे आप फॉलो कर सकते है I

  1. समग्र पोर्टल पर आये I
  2. होम पेज पर आने के बाद समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के निचे लिंक दिखाई देगी I
  3. जिसमे से समग्र कार्ड प्रिंट करे या समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे की लिंक को सेलेक्ट करे I
  4. इसमें आपको अपनी समग्र आईडी या सदस्य आईडी का चयन करना होगा I
  5. अब इस पेज में नो अंक की समग्र आईडी डाले I
  6. और अंत में कैप्चा भरकर देखे की लिंक को सेलेक्ट करे I

Samagra ID से BPL कार्ड कैसे प्रिंट करे ?

अगर आप इस पोर्टल के माध्यम से अपना BPL कार्ड को प्रिंट करना चाहते है तो इसके लिये आपको अब किसी भी तरह को स्टेप इस पोर्टल पर फॉलो नहीं करनी पड़ेगी I वर्तमान समय से इस पोर्टल से इस ऑप्शन को हटा दिया गया है I

इसलिए अब आप Samagra ID से BPL कार्ड कैसे प्रिंट नहीं कर पाओगे I

समग्र आईडी (SSSM ID) कैसे खोजे ?

आप समग्र परिवार आईडी या सदस्य आईडी को आप इस पोर्टल के माध्यम से बड़ी ही आसानी से खोज सकते हो बस आपको निचे दिए गए निर्देशों का पालन करना पड़ेगा।

  • सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपके सामने “समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें” के ऑप्शन के क्लिक करे।
find sssmid profile
  • बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आपकी अपनी ईक्षा के अनुसार इसका चयन करके आसानी से जान सकते है।
    • परिवार आई डी से
    • मोबाइल नंबर से
    • आधार नंबर से
    • बैंक अकाउंट नंबर से
    • परिवार सदस्य आईडी से
    • समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें
    • सदस्य आईडी से परिवार एवं सदस्यों की जानकारी देखें
  • इन जानकारी को सिलेक्ट करने के बाद आप अपना विवरण दर्ज करके आप अपनी समग्र प्रोफाइल को जान सकते है ।

परिवार आईडी से समग्र आईडी कैसे निकाले ?

परिवार आईडी से आपको समग्र आईडी की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए सरल सी स्टेप को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करना होगा I
  • यहां आपको होम पेज पर समग्र आईडी जाने के नीचे कई ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे I
  • इन ऑप्शन में आपको तीसरे नंबर का ऑप्शन (परिवार आईडी से) के लिंक को क्लिक करना होगा I
परिवार आईडी से समग्र आईडी कैसे निकाले
  • जिससे कि आपके सामने एक नया भेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको परिवार आईडी और डालकर कैप्चा को भरना होगा I
  • और देखे के लिंक को क्लिक करना होगा जिससे कि आपके सामने समग्र आईडी की संपूर्ण जानकारी दिखाई दे रही होगी I

समग्र आईडी में सुधार कैसे करें?

होम पेज पर आने के बाद आप “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” को ऑप्शन को क्लिक करे।
इसके बाद आपको निम्न में से चयन करे।

  • e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें
  • जन्म तिथि अपडेट करे
  • नाम अपडेट करें
  • लिंग अपडेट करें
  • विकल्प का चयन करने के बाद अपनी समग्र आईडी में परिवर्तन कर सकते है।

समग्र आईडी हेल्पलाइन नंबर (Contact Us)

Name:- B Chandrashekhar Mission Director (Directorate of Social Justice)

ईमेल: mdcmsssm@gmail.com
पता:- सामाजिक न्‍याय संचालनालय 1250, Tulsi Nagar 1250, तुलसीनगर भोपाल (मध्यप्रदेश) Bhopal (M.P.)
फोन:- 0755- 2558391


इन्हें भी पड़े- Mp Rojgar Portal

समग्र पोर्टल से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

Q.1 परिवार आईडी क्या है?

Ans. परिवार आईडी किसी भी परिवार का एक यूनिक कोड होता है। इसके सम्पूर्ण सदस्यों की जानकारी समाहित होते है।

Q.2 परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़े?

Ans. होम पेज पर आने के बाद आपकी इस पोस्ट में बातये गए प्रक्रिया का पालन करके आसानी से इसमें अपना पंजीयन दर्ज करा सकते है।

Q.3 पात्रता पर्ची कैसे बनाई जाती है?

Ans. पात्रता पर्ची आपको AAY/BPL /अन्य चिन्हांकित एवं सत्यापित प्राथमिकता परिवार के लिए सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है।

Q.4 SMS के माध्यम से समग्र आईडी कैसे पाए ?

Ans. अभी तक इस तरह की सेवा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए आप एसएमएस के माध्यम से समग्र की डिटेल नहीं पा सकते है I

Q.5 समग्र आईडी कैसे निकाले?

Ans. इस पोस्ट इस पोस्ट में बताये गए नियम या वेबसाइट के माध्यम से आप इसमें अपना पंजीयन दर्ज करा सकते है।

Q.6 कैसे जाने की स्कूल समग्र शिक्षा पोर्टल पर चढ़ गया है?

Ans. इसके लिए आपको अपनी स्कूल से संपर्क करना पड़ेगा I

Q.7 समग्र पोर्टल पर आईडी से वह रजिस्टर्ड है कि नहीं यह कैसे चेक करें?

Ans. इसके लिए पोर्टल पर अपनी नाम नंबर देकर चेक कर सकते है I

Q.8 क्या करें जब समग्र पोर्टल से हमारी आईडी डिलीट हो जाए?

Ans. ऐसा कभी नहीं होता है, अगर होता भी हो तो आप पुनः अपना नाम जोड़ सकते है I

Q.9 समग्र आईडी देखने का तरीका क्या-क्या है ?

आप इन तरीको से समग्र आईडी को देख सकते है –
मोबाइल नंबर से
सदस्य आईडी से
परिवार आईडी से
परिवार सदस्य आईडी से

Q.10 कंप्यूटर में समग्र आईडी कैसे निकाले ?

कंप्यूटर में समग्र आईडी निकालने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर में समग्र पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा और इसके बाद इस आर्टिकल में बताएं गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपनी किसी भी समग्र आईडी को जान पाओगे।

Q.11 समग्र आईडी कैसे निकाले आधार नंबर से ?

हम आपको बता दे की आप आधार नंबर की सहायता से नहीं निकल सकते हो I

Q.12 समग्र आईडी कैसे निकाले नाम से ?

वर्तमान समय में समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी को नाम से निकालने की प्रक्रिया हटा दी गई है I आप इसके अतिरिक्त समग्र आईडी अपने मोबाइल नंबर परिवार सदस्य की आईडी की सहायता से ही अपनी समग्र आईडी को जान सकते हो इसके अतिरिक्त समग्र आईडी नाम से सर्च करें की सहायता से आप समग्र आईडी को नहीं जान सकोगे I


आशा है की आप इस पोस्ट के माध्यम से SSSM ID या समग्र आईडी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी से अवगत हो गए होंगे। आप इस पोर्टल में कैसे रजिस्टर करे और इसे अपने प्रोफाइल को कैसे जाने।

लेकिन हम आपको बता देना चाहते है की यह मध्यप्रदेश को कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है I

इस पोस्ट के माध्यम से आप जान गए होंगे। और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करके सम्बंधित जानकारी पा सकते है।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here