सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर इन हिंदी | सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस चेक | सुकन्या समृद्धि योजना Online Form 2023 | सुकन्या समृद्धि योजना SBI | सुकन्या समृद्धि योजना Calculator | sukanya samriddhi account | सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म डाउनलोड | सुकन्या समृद्धि योजना इन हिंदी

भारत देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना के शुरुआत की है। जो की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत इस योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को इसकी शुरुआत गई थी । जिसे सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से जाना जाता है I

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत देश की 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओ का बैंक में खाता खुलवाया जाता है । जिसमे कन्या के माता पिता प्रतिमाह छोटी बचत की राशी को बैंक में जमा कर सकते है I कन्या के 21 वर्ष पूर्ण होने पर उसे जमा की गई राशि का ७.6% ब्याज दर से धनराशि प्रदान की जाएगी I

यह खाता आप राष्ट्रीय बैंक, पोस्ट ऑफिस,अन्य एजेंसी के माध्यम से खुलवाया जा सकता है । इसे “Sukanya Samriddhi Khata” के नाम से भी जाना जाता है।

देश की बालिकाओ की उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिए सरकार ने Sukanya Samriddhi Yojana का प्रारंभ किया है।

इस पोस्ट के माध्यम से आप इस योजनाओ की सभी महत्वपूर्ण जानकरी जैसे इसमें कैसे अप्लाई करे, इस योजना के उद्देश्य और लाभ को जानेंगे।

इस पोस्ट के माध्यम से आपको सुकन्या समृद्धि योजना 2022 से जुडी जानकारी मिलेगी जैसे-

  • सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट
  • सुकन्या समृद्धि योजना online form
  • सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर
  • सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस चेक

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

सुकन्या समृद्धि योजना
 [hide]

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

इस योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कन्याओ के उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना को 22 जनवरी 2015 को इसकी शुरुआत की है I

इसमें बालिका के माता-पिता उसका किसी भी राष्ट्रीय बैंक में या फिर पोस्ट ऑफिस में बैंक अकाउंट को खोल कर प्रति माह छोटी बचत करके बैंक में जमा करवा सकते है I

जिसके फलस्वरूप इस छोटी बजट के बालिका के 21 वर्ष पूर्व हो जाने पर प्रोत्साहन राशि के रोप में दी जाएगी जीससे की बालिका में माता पिता इस धन का उपयोग उसके शादी या शिक्षा के लगाकर उसका भविष्य उज्जवल कर सकते है I

सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 10 वर्ष से काम उम्र की बालिकाओ बैंक खाता 250 रु में खुलवा कर अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है।

Sukanya Samriddhi Yojana

शुरुआत दौर में मिलने वाली ब्याज दरें 9 .1 % और 8 .6 % मिलती है। समय समय पर आपको इस योजना से जुडी नयी अपडेट मिलती रहती है। इस पोस्ट के माध्यम से सभी जानकारों आपको मिलेगी जिससे आप इस योजना का लाभ उठा सको।

Basic Details of Sukanya Samriddhi Yojana

योजनाSukanya Samriddhi Yojana
Launch YearJan 2015
Launch Byप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
प्रकारजमा योजना
लाभार्थीदेश की बेटियाँ
Official Websiteindia.gov.in/

Sukanya Samriddhi Yojana ke Fayde

Sukanya Samriddhi Yojana के बहुत सारे लाभ है। जिसकी जानकरी निचे दिए गए लिस्ट के माध्यम से आपको बताई गई है । एक बार इस स्कीम में खाता खुल जाने पर आपको इस तरह से लाभ पहुचाये जायेंगे I

  • इसके अंतर्गत बालिकाओ का खाता न्यूनतम राशि 250/- में खुलवा सकते हो।
  • जिसमे अधिकतम 1.5 लाख रूपए की कर (Tex) में कटौती स्वीकार की जाती है।
  • बालिका के 21 वर्ष की होने पर जमा राशी उच्च ब्याज दरो में दी जाएगी I
  • इसकी अपनी बालिकाओ की उच्च उच्च शिक्षा और शादी के लिए धन राशि संगृहीत कर सकते है।
  • यह योजना प्रधानमंत्री के द्वारा संचालित की गई कल्याणकारी योजना है।
  • इस योजना के माध्यम से बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को पूर्ण करती है।
  • समाज में गरीब परिवार अपने बालिका के भविष्य को सुरक्षित कर पाएंगे I
  • परिवार के 2 कन्याओ का इसका लाभ की पात्रता मिल पायेगी I

Sukanya Samriddhi Yojana के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है की अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए बैंक में जमा पूंजी के मदद से आर्थिक राशि का संग्रहण किया जा सके। जिससे समय आने पर उस धन का उपयोग सही तरीके से किया जा सके।

  • बालिकाओ का अधिकृत बैंक में खाता खुलवाके उनके भविष्य के लिए पूंजी जमा की जा सके।
  • उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद मिल सके।
  • 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओ का बैंक में खता खुलवाया जा सके।
  • SSY आयकर अधिनियम 961 की धारा 80 के तहत छूट प्रदान करता है।
  • इसके तहत कम रूपए 250/- में खाता खुलवाया जा सके।

सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं (मुख्य)

यह योजना कन्या के लिए एक बहुत ही लाभकारी योजना है। जो की बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के उद्देश्य को पूर्ण करती है। यह जमा राशि को संगृहीत करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की है।

जो की आज के समय में यह लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस योजना में सबसे अच्छी ब्याज दरे प्रदान की जाती है।

  • यह योजना कन्या के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू की गई है I
  • गरीब परिवारों को इस योजना के माध्यम से अपन बेटी अब बोझ नहीं लगेगी I
  • बेटी के 21 वर्ष हो जाने पर लाभार्थी को धनराशि देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है I
  • देश में कन्या को समान दर्जा मिल पाए I

सुकन्या समृद्धि योजना लेटेस्ट न्यूज़

जैसी की आप सब जानते है की देश में चल रही महामारी के कारण देश में lock down जारी है। ऐसे में देश में आर्थिक स्तिथि गड़बड़ा गई है।

ऐसे में आरबीआई के द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के कारण बचत दरों योजनाओ में मिलने वाली ब्याज दर के मन आई है। Sukanya Samriddhi Scheme में मिलने वाली दरे में 1.4 फीसदी की कटौती कर दी गई है। पहले यह दर 8.4% थी जो की अब घटाकर 7.6% रह गई है। अब से प्रति वर्ष इस योजना में मिलने वाली ब्याज की दरे 7.6% रह गई है I

सुकन्या योजना के लिए मुख्य दस्तावेज

इस योजना में फायदा लेने के लिए लाभार्थी के पास कुछ आवश्यक दस्तावेजो का होना जरुरी होगा जिसकी जानकारी हमने निचे विस्तार से दी है I

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • कन्या और माता पिता की फोटोग्राफ
  • जमाकर्ता का पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

Sukanya Samriddhi Yojana Bank List

इस योजना के अंतर्गत बालिकाओ का बैंक में कहते खुलवाने के लिए सरकार के द्वारा अधिकृत बैंक की सूचि प्रदान की गई है जो की निचे आपको दी गई है। इस बैंको में आप खाता खुलवा सकते हो।

Axis bankVijay BankAndhra BankCanara Bank
Dena BankUco bankBank of Baroda (BOB)Bank of India (BOI)
Allahabad BankIDBI BankICICI BankSyndicate bank
State Bank of IndiaBank of MaharashtraCorporation BankCentral Bank of India
State Bank of PatialaState Bank of MysoreIndian Overseas BankIndian Bank
Punjab National BankState Bank of BikanerState Bank of JaipurState Bank of Travancore
United Bank of IndiaUnion Bank of IndiaPunjab and Sindh BankState Bank of Hyderabad

सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट

आप इस योजना के माध्यम से कितना पैसा जमा करने पर कितने वर्षो में कितनी ब्याज दरो से पैसे मिलेंगे जिसकी जानकारी हम आपको विस्तार से बतायेंगे जो की इस प्रकार से है I

अगर आप 1,000 रुपये प्रति वर्ष जमा करवाते है तो आपको इस योजना के माध्यम से कन्या 21 वर्ष होने पर 42,434 रूपये की धनराशि दी जाएगी I इस प्रकार 2,000 रुपये प्रतिवर्ष 21 साल तक जमा करने पर 84,869 रुपये दिए जायेंगे I 5,000 जमा करने पर 2,12,172 और 10,000 जमा करने पर 4,24,344 लाख रूपये प्राप्त होंगे I

निचे हमने सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट के बारे में table के माध्यम से बताया है I

जमा राशि (प्रति वर्ष) जमा राशि (21 वर्ष में)ब्याज राशि Maturity Value
1000 15,00027,434₹42,434
200030,00054,869₹84,869
300045,00082,303₹1,27,303
400060,0001,09,737₹1,69,737
500075,0001,37,172₹2,12,172
10,0001,50,0002,74,344₹4,24,344
20,0003,00,0005,48,687₹8,48,687
50,0007,50,00013,71,718₹21,1,718
1,00,00015,00,00027,43,436₹42,43,436

अगर इस योजना में हम 1000 रुपये प्रति वर्ष जमा करते है तो हमें 7.6% के ब्याज दरे और 21 वर्षो के बाद हमें कुल 27,434 ब्याज के साथ कुल धनराशि का ₹42,434 रुपये प्राप्त होंगे I

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर

अगर आप भी sukanya samriddhi yojana calculator का उपयोग करना चाहते है तो हम आपको इस पोस्ट में इसे यूज़ करते है इसकी जानकारी आपको निचे दी गई है I

sukanya samriddhi yojana calculator
  • सबसे पहले आपको सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर के वेबसाइट पर आना है इस केस में हमने groww वेबसाइट के कैलकुलेटर के बारे में बताया है I
  • इस इस ऑनलाइन कैलकुलेटर में आपको जितना पैसे प्रति वर्ष (१०,000 उदा. के लिए) भरना चाहते है इसमें भरे I
  • अब वर्तमान समय में कन्या की आयु (जैसे की 1 वर्ष) का चयन करे I
  • अब आपके सामने आपके द्वारा भरी गई डिटेल की जानकरी कैलकुलेट हो जाएगी I

Video Source YouTube | By Asset Yogi

सुकन्या समृद्धि योजना के नियम एवं शर्ते

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपना खाता खुलवाना चाहते हो तो, आपको कुछ इसके नियम और शर्तो का पालन करना होगा जिसे आपको जानना आवश्यक है I

खाता को कुल्वाते समय आपको कुछ नियमो का पालन करना होगा जैसे, अकाउंट कौन खुलवा सकता है, परिवार की कितनी कन्या इस योजना का लाभ मिलेगा, न्यूनतम और अधिकतम राशि जमा करने के नियम, योजना के अंतर्गत मिलने वाली ब्याज दरे आदि सभी की जानकारी जानने को मिलेगी I

Sukanya Samriddhi Account के नियम और शर्ते

Sukanya Samriddhi Account को ओपन करने के लिए कन्या के अभिभावक या क़ानूनी माता पिता को अपनी बेटी के खाते के ओपन करवाते समय इन बातो का ध्यान रखना आवश्यक है I

  • कन्या का खाता आप उसे 10 वर्ष तक का होने तक खुलवा सकते हो I
  • इस योजना के माध्यम से के परिवार को केवल दो बेटियों का ही खाता खुलवाया जा सकेगा I
  • सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाते समय आवश्यक दस्तावेजो (जन्म प्रमाण पत्र) का होना जरुरी है I
  • कन्या का खाता अभिभावक के जॉइंट अकाउंट के साथ खोला जायेगा I
  • यदि किसी स्तिथि में जुड़वाँ का ट्रिपल बेटी का जन्म होता है तो इस स्तिथि में अधिकतम दो खाते खोले जा सकेंगे I
  • इस बैंक खाते का संचालन अभिभावक को कन्या के 18 वर्ष तक होने किया जा सकेगा I

न्यूनतम एवं अधिकतम राशि जमा कराने के नियम

इस योजना में अभिभावक को खाते में पैसे जमा करने के कुछ नियम होते है, जिसे आपको जानना जरुरी है I

  • इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम 250 रुपये की राशि से इसमें अपना खाता खुलवा सकते है I
  • एक बार खाता खुल जाने पर प्रति वर्ष 250/- के न्यूनतम राशि जमा करना पड़ेगा I
  • यदि आपने न्यूनतम 250 रुपये प्रति वर्ष जमा नहीं किया है तो इस स्तिथि में आपका खाता डिफॉल्ट  कर दिया जायेगा I आपके खाते को पुनर्जीवित करने के लिए 50 रुपये की अतिरिक्त पेनल्टी देना होगा I
  • इस स्कीम में अंतर्गत आप खाते में पैसे जमा करने की अधिकतम सीमा ₹150000 तक की होगी I
  • इस खाते में आप जब तक पैसे जमा कर पाओगे जब तक की आपकी बेटी बालिग ना हो जाये I

SSY लाभ एवं ब्याज दरें संबंधित शर्ते

जब वर्ष 2014 में इस योजना को शुरू किया गया था तब इसके अंतर्गत मिलने वाली ब्याज दरे 9.1% थी और फिर इसे वर्ष 2015 में बढाकर 9.2% कर दिया गया था I

फिर इस तरह से प्रति वर्ष इस योजना में मिलने वाली ब्याज की दरे पिछले दो वर्षो से 7.6% है I

सुकन्या समृद्धि खाते से राशि को निकालने के नियम और शर्ते

यदि आप इस योजना के माध्यम से सुकन्या समृद्धि खाते से पैसे निकलना चाहते है तो इसके लिए इन नियमो को जानना आवश्यक है जोकि इस प्रकार से है I

  • कितने पैसे निकाल सकते है- इस योजना के अंतर्गत अगर पैसे निकलना चाहते है तो इस स्तिथि में पिछले साल जमा किया गए राशि साल के अंत में जितनी होगी, उसका आप 50% तक राशि को निकाल पाओगे I इस राशि का उपयोग बालिका के शिक्षा सम्बंधित कार्यो के लिए किया जायेगा I
  • राशि निकासी हेतु आवश्यक आयु सीमा- यदि बालिका के उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई हो या उसने कक्षा १०वी उत्तीर्ण कर ली होगी तो इन दोनों स्तिथि में आप राशि निकल पाओगी I
  • बैंक अकाउंट से राशि को निकालने के लिए आप किस्तों के माध्यम से या एक साथ भी निकाल पाओगे I

Sukanya Samriddhi default Account (ब्याज दर)

इस खाते में सबसे काम राशि 250/- एक वर्ष के अंतर्गत नहीं जमा किया जाता है तो इस योजना के नियम के अनुसार उसे डिफ़ॉल्ट अकाउंट माना जाता है। परन्तु इसमें मिलने वाली ब्याज दरे में कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा।

Premature Account क्लोज करने के नियम में बदलाव

अगर किसी दुर्भाग्यवश बच्ची की मृत्यु परिपक्वता होने के पहले हो जाती है तो इस स्तिथि में बैंक खातेके नॉमिनी के द्वारा इसे बन करवाया जा सकता है।

  • Maturity Closer– यदि खाताधारक ने इस खाते को खुलवाए हुये पांच वर्ष से अधिक हो गया है तो आप इस खाते को बंद करा पाओगे I
  • खाताधारक की मृत्यु होने पर– यदि किसी दुर्भाग्य से इस स्तिथि में खाताधारक की मृत्यु हो गई है तो आप इस खाते के बंद करवा सकते है I
  • गंभीर रोग से ग्रसित- यदि खाताधारक किसी जानलेवा गंभीर रोग से ग्रसित है तो भी खाते क बंद करवाया जा सकता है I
  • अभिभावक की मृत्यु– यदि कन्या के पालक (माता पिता) की मृत्यु हो गई हो तो भी इस स्तिथि में खाते को बंद करवाया जा सकता है I

Account Management

योजना के अनुसार कन्या का खाता 10 वर्ष की उम्र में खुलवाया जाता है। इस स्तिथि में खाते का संचालन पलकों के द्वारा किया जा सकता है। लड़की के बालिग होने के बाद ही उसका संचालन दिया जायेगा ।

  • कन्या का बैंक खाता माता पिता के जॉइंट अकाउंट के साथ खुलवाया जायेगा I
  • इस योजना में खाता खुलवाने की आयु १० वर्ष तक की होगी I
  • इस योजना में कन्या के नाम पर जब ही नाम पर किया जायेगा जब बालिका बालिग हो जाए I
  • खाते से पैसे निकलने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजो का सलग्न होना चाहिए I

दो बच्चियों से अधिक का खाता खुलवाने के नियम

अगर किसी परिवार में दो बलकाये हो तो दूसरी बालिका का खाता खुलवाने के लिए अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्कयता नहीं पड़ेगी। बस आपको जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ेगी।

  • परिवार में केवल दो बालिकाओ का ही खाता खुलवाया जा सकेगा I
  • यदि परिवार में तीन बालिका है तो इस स्तिथि में दो बालिका इस योजना के पात्रधारी होगी I

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate (ब्याज दर)

सुकन्या समृद्धि योजना में समय समय पर ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है जिसकी जानकरी आपको निचे दर्शाई गई है।

YearInterest Rate
20149.1%
20159.2%
20168.6%
20188.5%
20207.6%
20217.6%

सुकन्या समृद्धि योजना Online Apply

इस योजना में खाते खुलवाने के लिए आपको अधिकृत बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हो।
बैंक में जाने के बाद आपको अपनी बच्चे के नाम से खुलवाना पड़ेगा। इसके लिए आपको सुकन्या समृद्धि योजना online form की सहायता से भी भर सकते हो I इस योजना के लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना SBI में भी खाता खोल सकते हो I
इस योजना से जुडी सभी जानकरी को पड़ने के बाद इसमें अपना खाता खुलवा सकते हो।
योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी लिए आपको भारतीय पोस्ट ऑफिस में फॉर्म को सबमिट करना होगा।

  • सबसे पहले आपको दस्तावेजो के साथ बैंक में जाना पड़ेगा I
  • यहाँ आपको सुकन्या योजना में खाता खोलने किये आग्रह करे I
  • जिससे की बैंक कर्मचारियों के द्वारा आपका बैंक खाता खोल दिया जायेगा I

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस चेक

अगर आप जानना चाहते है की मेरे इस योजना के खाते में कितना बलेंस हो तो इस खाते को भी आप अन्य बैंक अकाउंट की तरह बैलेंस चेक कर पाओगे I

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे I

  • सबसे पहले आपको किसी भी बैंक जिसमे आपका खाता हो उसका एप्लीकेशन को ओपन करे I
  • अब इसमें login हो जाए I
  • इस बैंक खाते में बैलेंस चेक करने का ऑप्शन को क्लिक करे I
  • इस प्रकार आपके सामने सुकन्या बैंक अकाउंट का बैलेंस शो हो रहा होगा I
  • अगर आप ऑनलाइन बैलेंस चेक करने में सक्षम नहीं हो तो आप ऑफलाइन भी बैलेंस चेक कर सकते है I

SSY में धनराशि कैसे जमा करे?

आप राशि को जमा करने के लिए बैंक, पोस्ट ऑफिस, लेक्टॉनिक ट्रांसफर मोड के माध्यम से धनराशि को जमा कर सकते है। इसकी प्रक्रिया सामान्य खाते की प्रक्रिया के समान है।

  • इसके लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा I
  • अब बैंक से withdrawal को भरना होगा जिसमे आपको खाते की जानकारी के साथ-साथ अमाउंट को भरना पड़ेगा I
  • इसके बाद आप इस स्लिप को बैंक में जमा करके धनराशि को जमा कर पाओगे I
  • या फिर आप सुकन्या समृद्धि योजना online payment को जमा कर सकते है I

SSY में धनराशि कैसे कैसे निकाले?

इस योजना के राशि की निकासी के लिए उच्च शिक्षा के लिए और शादी के लिए धन राशि को निकल सकते है। या किसी कारण वर्ष मृत्यु हो जाने के बाद भी राशि की निकासी कर सकते हो।

  • जब आपकी बालिका योजना की नियम और शर्तो के अनुसार योग्य है तो आप पैसे निकल पाओगे I
  • सबसे पहले बालिका के दस्तावेजो को बैंक में verify करवा के खाते से पैसे को निकाल पाने में सक्षम हो पाओगे I
  • इस राशि को आप किस्तों के माध्यम से एक साथ अपनी आवश्यकता अनुसार निकाल सकते हो I

सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान

अगर आप जानना चाहते हो की इस योजना के कोई नुकसान है तो तो हम आपको बता देना चाहते है की इसमें आपको लम्बे समय तक पैसे को जमा करना होता है I जिससे की की फलस्वरूप आपकी कन्या के 18 वर्ष के बालिग होने जमा की गई राशि ब्याज के साथ फायदा मिलता है I जो की बालिका के भविष्य के लिए लाभकारी है I

इसमें आपको बस कुछ सालो का लम्बा इन्तजार करना पड़ेगा I अगर नुक्सान देखा जाए तो इस योजना से आपको किसी भी प्रकार निकसान नहीं होगा I

सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर

अगर आपको सुकन्या समृद्धि योजना में किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है, तो आप सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर पर फ़ोन करके इसका समाधान पा सकते है I

सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर लिस्ट निचे टेबल के माध्यम से दर्शाई गई है I

Toll free No- 1800110001
Toll free No- 18001801111

इंदिरा गांधी आवास योजना सूची

सुकन्या समृद्धि योजना से सम्बंधित सवाल

सुकन्या योजना में कितना पैसा मिलेगा?

इस योजना में कन्या के 21 वर्ष की होने के बाद अगर आपने जितनी राशि को प्रति वर्ष किया है उसका आपको ७.6% की दर से ब्याज मिलेगा I उदा. के लिए अगर आपने 15,000 रुपये प्रति वर्ष 21 सालो के लिए जमा किये है तो आपको कुल 6,36,515 रूपये की राशि मिलेगी I

सुकन्या योजना की क्या स्कीम है?

इस योजना में पालक अपनी 10 वर्ष की कन्या का खाता खुलवा के न्यूनतम राशि जमा करके कन्या के भविष्य के लिए फायदे का सौदा है।

सुकन्या समृद्धि योजना का क्या लाभ है?

लड़की का २१ वर्ष की आयु पूर्ण होने में बाद योजना के अनुसार ब्याज दरों के साथ राशि प्रदान की जाती है। जिससे की आप बालिका की शिक्षा और अन्य कार्यो में इसका उपयोग कर पाओगे I

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

योजना में 1000 जमा करने पर सरकार द्वारा ब्याज दरों के साथ इसकी रकम की गणना की जाती है। जैसे ही आपकी कन्या 21 वर्ष की हो जायगी उसके बैंक की कुल राशि ₹42,434 हो जाएगी I

सुकन्या समृद्धि योजना कब तक चलेगी?

इस योजना को सरकार के द्वारा तय की रणनीति के अनुसार चलेगी।

सुकन्या समृद्धि योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आधार कार्ड, निवास प्रमाण, जन्म प्रमाण पत्र
कन्या और माता पिता की फोटोग्राफ
जमाकर्ता का पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

यदि आप 14 वर्ष तक 1000 रुपये करते हो तो आपको 15,064 रुपये की राशि मिलेगी I


सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

इसी प्रकार 2000 रुपये जमा करने पर आपको 30,128 रूपये की राशि मिलेगी I


आशा है की आप सुकन्या समृद्धि योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी से अवगत हो चुके होंगे। की इस योजना का लाभ कौन ले सकता है।

इसके लाभ, उद्देश्य आदि के बारे में जाना। Sukanya Samriddhi Yojana से जुडी और अधिक जानकरी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे।

अगर आपकी भी बालिका है और जो इस योजना की पात्रता रखती है, तो आज ही इसमें बैंक खाता को ओपन करके अपनी बेटी के भविष्य को सवार सकते हो, हमारा भी पोस्ट को लिखने का यही उद्देश्य की आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप तक सभी तरीके से पहुँच पाए I

Previous articleपीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे चेक करें?
Next article(₹6000) राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के फायदे (2023) छत्तीसगढ़
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

2 COMMENTS

  1. इसमे बहुत सारे अच्छी इन्फॉर्मेशन दे गई जो युजफुल रहेगी ब्लॉग बहुत पसंद आ गया.Thank you so much

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here