यूपी डायल एफआईआर योजना: आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी स्कीम UP Dial FIR Yojana से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से जानने को मिलेगी I
इस आर्टिकल में आप यह जान सकोगे की डायल एफआईआर की सहायता से कैसे हम एफआईआर को दर्ज कर पुलिस को जल्द से जल्द मौके पर दिलवा सकते हैं? और कैसे Up Fir Case Status जान सकते है ? जिससे कि प्रदेश में अपराध कम से कम हो और प्रदेश में शासन व्यवस्था सुव्यवस्थित रुप से चलती रहे I
इसी उद्देश्य को देखते देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा UP Dial FIR Yojana को शुरू किया गया है I
- यूपी डायल एफआईआर योजना के बारे में
- यूपी डायल एफआईआर योजना से फायदे
- यूपी डायल एफआईआर योजना के उद्देश्य (Objective)
- यूपी डायल एफआईआर योजना की विशेषताये (Main Point)
- डायल एफआइआर स्कीम की कार्य प्रक्रिया
- uppolice.gov.in पोर्टल के बारे में
- डायल एफआईआर योजना में FIR कैसे दर्ज करे ?
- Up Fir Case Status Online कैसे चेक करे ?
- UPCOP App Download कैसे करे ?
- डायल एफआईआर योजना से जुड़े सवाल जवाब
यूपी डायल एफआईआर योजना के बारे में
जैसे कि आप जानते हो कि उत्तर प्रदेश क्राइम के लिस्ट में भारत में सबसे ऊंची श्रेणी में आता है, उत्तर प्रदेश राज्य में आए दिन कई अपराध होते हैं I जिसमें कई लोगों की जान तक चली जाती है I
पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती है, अपराधी मौके से फरार हो जाता है I इस समस्या से निजात पाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी डायल 112 स्कीम को शुरू किया गया है I

इस योजना के माध्यम से अपराधिक गतिविधियों की रिपोर्टिंग टाइम में होने वाली देरी से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सकेगा और उन पर कानूनी कार्रवाई कर सकेंगे जिससे कि अपराध कम से कम हो पायेगा I
यदि आप एफ आर दर्ज करना चाहते हो तो आप घर बैठे हैं आप अपने मोबाइल फोन की सहायता से एफ आई आर दर्ज करा पाओगे I
इन्हें भी पड़े-
- UP-FPO शक्ति पोर्टल 2021 के लाभ
- यूपी इंटर्नशिप योजना क्या है ?
- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना क्या है?
यूपी डायल एफआईआर योजना का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए यूपी सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है I इस योजना को सितम्बर 2018 में शुरू किया गया है I जिससे कि अपराधी के खिलाफ आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से एफआईआर दर्ज करा सकोगे I
जिससे कि पुलिस के द्वारा जल्द से जल्द इन अपराधियों को पकड़ कर उचित दंड दे सकेगी I जिससे कि प्रदेश में शांति और व्यवस्था बनी रहे I
इसी उद्देश्य को की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने डायल FIR स्कीम की शुरुआत की है I
UP Dial FIR Yojana की Highlights
योजना का का नाम डायल | यूपी डायल एफआईआर योजना |
किस राज्य की योजना | उत्तर प्रदेश |
योजना लांच की गई | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी |
योजना की शुरुआत तिथि | सितंबर 2018 |
योजना का निरीक्षक | उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग |
योजना का उद्देश्य | अपराधियों को के खिलाफ घर बैठे fir दर्ज कराना I |
लक्ष्य | प्रदेश में शासन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करवा पाना I |
लाभ | समस्त प्रदेशवासी |
आपात सेवा नंबर | 112 |
ऑफिशल वेबसाइट | https://uppolice.gov.in |
यूपी डायल एफआईआर योजना से फायदे
इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के निवासियों को कई प्रकार के फायदे मिलेंगे जिससे कि वह अपना जीवन निर्भर होकर काट सकेंगे I यूपी आवास योजना से जुड़े कई फायदे हैं जिसकी जानकारी नीचे पॉइंट्स के माध्यम से आपको बताई गई है I
जो कि इस प्रकार से ही यू पी एफ.आई.आर स्कीम के लाभ–
- योजना के माध्यम से फरियादी घर बैठे मोबाइल फोन की सहायता से आरोपी के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कर सकेगा I
- मोबाइल के जरिए दर्ज की गई शिकायत का निवारण चंद मिनटों के अंदर किया जाएगा I
- इसके माध्यम से पुलिस जल्द से जल्द मौके पर पहुंचे पाएगी और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दे पाएगी I
- अधिकतर पुलिस के देरी से पहुंचने पर अपराध बढ़ जाने और अपराधियों के भाग जाने की घटना में कमी आएगी I
- इसके माध्यम से प्रदेश में अपराधियों के मन में खौफ पैदा होगा जिससे कि वह अपराध से दूर रहेंगे I
- प्रदेश के सभी नागरिक निर्भय होकर अपना जीवन यापन कर सकेंगे I
- इस योजना के माध्यम से कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी और समस्त उत्तर प्रदेश में अपराध की संख्या कमी आएगी I
यूपी डायल एफआईआर योजना के उद्देश्य (Objective)
जैसे कि आप सब जानते हो कि उत्तर प्रदेश में अपराध कितने ज्यादा होते हैं I यहां आए दिन बाल अपराध बलात्कार हत्या चोरी लूट जैसी घटनाएं होती रही है I जिससे कि प्रदेश में प्रदेश वासियों के प्रति डर का माहौल बना हुआ है I
कई बार पुलिस के ना पहुंचने पर यह अपराध काफी हद तक बढ़ जाता है जिससे कि जान और माल का काफी ज्यादा नुकसान हो जाता है I इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से एक कल्याणकारी योजना जिसका नाम यूपी “डायल एफआईआर” योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है I
जिसके माध्यम से तुरंत ही अपने मोबाइल फोन पर 112 डायल करके पुलिस को जल्द से जल्द मौके पर बुलाकर समस्या का निवारण करवा सकते हैं I जिससे कि प्रदेश में अपराध कम से कम हो पाएंगे और शासन व्यवस्था सुचारु रुप से चल सकेगी इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए शुरू किया गया है I
इन्हें भी पड़े-
- UP Jansunwai Portal
- उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
- UP Ration Card List
यूपी डायल एफआईआर योजना की विशेषताये (Main Point)
यूपी वाली स्कीम के कई विशेषताएं पूर्व मुख्य तथ्य है जिसे आपको को जानना जरूरी है इस योजना के मुख्य तथ्य और विशेषताएं इस प्रकार से है जो कि नीचे आपको पॉइंट्स के रूप से बताए गए-
- इस योजना के माध्यम से पुलिस की क्षमता को बढ़ाया जाएगा जिससे कि पुलिस विभाग ज्यादा से ज्यादा अपराधियों पर सख्ती देगी और उनकी कार्य क्षमता बढ़ाएं बढ़ाएं सकेंगे जिससे कि अपराधियों के मन में खोफ बने रहेगा ।
- आप लोगों के हाथों में शक्ति होगी इसी वजह से जहां भी क्राइम हो रहा होगा बस आपको निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 112 पर अपनी ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज करा कर तुरंत पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिलेगी I
- इस योजना में ऐड करने के लिए दो मॉडर्न सिस्टम का प्रयोग किया गया है I
- शिकायत करने के लिए पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर की सहायता ले सकते हो I
- योजना का सफल संचालन के लिए समस्याओं के लिए की पुलिस को कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी I
- यूपी आईआईआर स्कीम के माध्यम से क्रिमिनल का डाटाबेस एरिया वाइज तैयार किया जाएगा जिसमें उसकी फिजिकल पहचान से जुड़ी समस्याएं नहीं होगा I
- योजना को शुरू करने से पहले इसे 2 महीने तक गाजियाबाद में पायलट बेसिस इंप्लीमेंटेशन के तहत लागू किया जाएगा I
- योजना के अंतर्गत पुलिस विभाग के द्वारा लगभग अलग-अलग 22 वेरिफिकेशन नंबर देगी I
डायल एफआइआर स्कीम की कार्य प्रक्रिया
इस योजना में जैसे कि कोई ऑनलाइन है प्रकरण दर्ज करेगा तो पुलिस विभाग के द्वारा इसका एक्शन तुरंत दिया जाएगा I और पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द उसे सजा देने की कोशिश करेगी I
इसी योजना में पहले से तय की गई प्रक्रिया कानून और न्याय विभाग के द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया को अन्य सभी एक फाइल की तरह ही इंपॉर्टेंस दी जाएगी I पुलिस विभाग के पास पहले से ही अपराधियों का डेटाबेस तैयार रहेगा I जिससे पुलिस को अपराधियों की प्रक्रिया अपराधियों को पहचानने की प्रक्रिया में तेजी ला पाएगी और जल्द से जल्द अपराधी तक पहुंचा दो दंड दे सकेगी I
इन्हें भी पड़े-
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना यूपी
- भाग्यलक्ष्मी योजना यूपी
- नवीन रोजगार छतरी योजना क्या है
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना क्या है?
uppolice.gov.in पोर्टल के बारे में
यूपी पुलिस का ऑफिसियल पोर्टल उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के लिए शुरू किया गया है I इस पोर्टल में पुलिस विभाग से संबंधित सभी जानकारी इस में निहित रहेगी I
आप इस पोर्टल की सहायता से आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन को भी जान सकते हैं और अन्य कोर्ट केस से जुड़ी डिटेल को भी इसमें जान सकते हैं I

आप इस पोर्टल के सहायता से ऑनलाइन प्रकरण को दर्ज कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर की सहायता से भी दर्ज कर पाओगे लगभग आप इस पोर्टल का उपयोग आपके मोबाइल ऐप के माध्यम से भी उठा सकोगे I
डायल एफआईआर योजना में FIR कैसे दर्ज करे ?
यदि आपके क्षेत्र में अपराध हो रहा है तो आपको इसे रोकने के लिए जरूर से पुलिस में कंप्लेंट करना चाहिए यदि आप नहीं जानते हो कि यूपी उपाययोजना में अपनी कंप्लेंट दर्ज की जाती है तो हम आपको बता दें कि इसमें आप निम्न दो तरीके से अपने एफआर को दर्ज करा सकते हो जो कि इस प्रकार से है।
- ✔️मोबाइल नंबर की सहायता से
- ✔️ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से
मोबाइल नंबर की सहायता से
- मोबाइल नंबर की सहायता से सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर में 112 नंबर को डायल करना होगा I
- जिससे कि आपका संपर्क पुलिस विभाग के कस्टमर केयर सर्विस से किया जाएगा I
- यहां आपको आपके क्षेत्र का नाम आपका नाम क्षेत्र का लैंड मार्क नजदीकी पुलिस स्टेशन और कारण बता कर आप अपनी कंप्लेंट को दर्ज करा सकते हो ।
- जिससे कि पुलिस विभाग के द्वारा जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर घटना के खिलाफ उचित कार्रवाई कर निराकरण करवाया जाएगा ।
Dial 112 Tol Free Number
ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से
ऑनलाइन की सहायता से शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी पुलिस पोर्टल का ऑफिशियल मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर की सहायता से डाउनलोड कर लीजिए I
और इसमें अपने मोबाइल नंबर को डाल कर इसमें रजिस्टर कर दीजिए अब आप fir के बटन पर क्लिक करके इस में पूछे गए सभी जरूरी जानकारी को देकर आप इस फॉर्म को सबमिट कर दीजिए इस प्रकार आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी अपनी शिकायत को दर्ज करा पाओगे I
Video Source By – ISHAN LLB
Up Fir Case Status Online कैसे चेक करे ?
अगर आपने यूपी डायल f.i.r. योजना में अपनी कंप्लेंट को दर्ज करा ली है तो आप के द्वारा दर्ज की गई Up Fir Case Status Online आसानी से जान सकते हो I जिसके लिए आपको संबंधित विभाग का मोबाइल ऐप को डाउनलोड (UPCOpP) करना होगा I
और इसमें आपको फाइल नंबर को डाल कर आपके द्वारा दर्ज की गई प्रकरण नंबर की सहायता से जानकारी आप जान पाओगे I जो कि एक आसान सी प्रक्रिया है I
इस प्रक्रिया को और आसानी से जानने के लिए नीचे बताए गए वीडियो के माध्यम से आप आसानी से समझ सकोगे ।
Video Source YouTube By- Sab Sikhte Jao
यूपी डायल एफआईआर योजना का टोल फ्री नंबर
आपके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुहैया कराया गया आपातकालीन सेवा नंबर 112 पर कॉल कर संपर्क करके समस्या का निवारण करवा सकते हो यह नंबर 24 घंटों उपलब्ध रहेगा आपकी सेवा में
आपातकालीन सेवा नंबर 112 पर कॉल करे
UPCOP App Download कैसे करे ?
आपको पुलिस विभाग से संबंधित कैसे भी समस्या को जैसे ऑनलाइन शिकायत करना, स्टेटस को चेक करना आदि प्रकार के सेवाओं का लाभ लेने के लिए आप उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए उपलब्ध करवाया गया I
महत्वपूर्ण मोबाइल ऐप UPCOP एक की सहायता से आप सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हो जिसे आप प्ले स्टोर की सहायता से आसानी से डाउनलोड कर सकता हो I

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है–
- सबसे पहले आपको कि मोबाइल के प्ले स्टोर पर आना होगा I
- अब यहां आपको सर्च बार में UPCOP को लिखकर सर्च करना होगा I
- जिससे कि आपके सामने UPCOP ऐप के डाउनलोड लिंक दिखाई दे रहे होगी I
- अब आप इंस्टॉल लिंक पर क्लिक करके से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले I
- अब स्वतः ही यह आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगी I
- जहां आपको अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर इसमें रजिस्टर इसमें शिकायत कर सकते हो I
डायल एफआईआर योजना से जुड़े सवाल जवाब
यूपी डायल एफआईआर योजना किस राज्य के लिए है ?
यूपी डायल एफआईआर योजना उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए है I
यूपी डायल एफआईआर योजना में प्रकरण कैसे दर्ज करे ?
यूपी f.i.r. स्कीम में किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए आपको या तो टोल फ्री मोबाइल नंबर 112 या UPCOP मोबाइल ऐप की सहायता से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हो I
यूपी डायल एफआईआर योजना का टोल फ्री नंबर क्या है ?
इस 24*7 डायल नंबर 112 है I
डायल एफआईआर करने के बाद शिकयत का स्टेटस कैसे ट्रैक करे ?
आपके द्वारा दर्ज की गई शिकायत की स्टेटस को जानने के लिए आप UPCOP Mobile App पर एफआईआर नंबर डाल कर देख सकोगे I
UP Dial FIR Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
इसकी ऑफिशल वेबसाइट यह है- https://uppolice.gov.in/
आशा ही के यहां पर आर्टिकल के माध्यम से यूपी डायल एफआईआर योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी पोस्ट के माध्यम से जाने को मिल गई होगी I
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आप या तो टोल फ्री मोबाइल नंबर 112 या UPCOP की सहायता से यूपी में हो रहे अपराध के प्रति दर्ज कर अपराध को काम करने में अपना योगदान दे सकते हो I
इसी प्रकार के उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी हमारी वेबसाइट पीएम मोदी स्कीम को फॉलो करें I