UP-FPO शक्ति पोर्टल 2023 के लाभ | UP FPO Shakti Portal Login

UP-FPO शक्ति पोर्टल : भारत सरकार और राज्य सरकार किसानों के हित में आए दिन नई नई योजना को लाते रही है, जिससे किसानों को जमीनी स्तर से ऊपर उठाने का प्रयास किया जा सके । किसानों के हित में योजना के फल स्वरुप किसान के जीवन में सुधार लाया जा सके और उनकी समस्याओं का निराकरण कर सके ।

इसी प्रकार की कल्याणकारी योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के भविष्य के विकास के लिए शुरू की है जिसका नाम यूपी एपीओ शक्ति पोर्टल है ।  योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा गोरखपुर में किसान कल्याण मिशन के तहत 21 मार्च 2021 को इसका शुभारंभ किया गया है ।

Up FPO Shakti Portal को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसानों को अपने बाजार आधार का विस्तार कराना और किसानों की मंडियों पर निर्भरता कम करना और राष्ट्रीय सीमा के पार व्यापार की सुविधाओं में बढ़ोतरी लाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

आज हम आपको इस Fpo portal से जो भी सभी जरूरी जानकारी जैसे उसके लाभ विशेषताएं इसमें पंजीयन कैसे करवाएं आदि प्रकार की सभी मुख्य जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे जिससे कि आप यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत पाओ I

कृपया इस पोस्ट को अंत तक पड़े जिससे की आप सभी प्रकार की जानकारी इस portal से संबंधित जान पाओ।

इन्हें भी पड़े –

UP-FPO शक्ति पोर्टल क्या है ?

यूपी एपीओ शक्ति पोर्टल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस पोर्टल को यूपी को गोरखपुर के राज्य कृषि विज्ञान केंद्र चरगांवों में मिशन किशन कल्याण के अंतर्गत लगी मेला मेला प्रदर्शनी में सीएम योगी ने इस पोर्टल को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 21 मार्च 2022 को लांच किया ।

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल के माध्यम से किसानों को और व्यापारी को एक मंच मिलेगा जिससे मंडी पर किसानों की निर्भरता कम होगी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को बढ़ावा मिलेगा I इसके साथ ही एफपीओ की वस्तु स्थिति भी बता पाएंगे I किसान एक संगठन के लिए दिशा निर्देश संबंधित विभाग को भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल

UP FPO Shakti portal 2022 के माध्यम से किसान को आत्मनिर्भरता के साथ-साथ उन्हें कई प्रकार के फायदे भी मिलेंगे जिससे कि उन्हें किसी अन्य और चीजों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी I

सरकार का मुख्य उद्देश इस पोर्टल पर किसानों को जमीनी स्तर पर किसानों को फायदा पहुंचाना है इस योजना इस पोर्टल को बिल और मेलिंडा फाउंडेशन की मदद से पोर्टल को विकसित करने में मदद की है ।

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल की शुरुआत

अभी हाल मैं आयोजित यूपी के गोरखपुर राज्य के कृषि विज्ञान केंद्र चरगावां में मिशन किसान कल्याण के अंतर्गत लगाए गए इस प्रदर्शनी में सीएम योगी आदित्यनाथ योगी ने यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल को 21 मार्च 2021 को लांच करने की घोषणा की है जो कि किसान को आत्मनिर्भर बनाने की ओर बड़ा कदम है।

UP-FPO शक्ति पोर्टल की जानकारी

पोर्टल का नाम UP FPO Shakti
किसके द्वारा शुरू कियामुख्यमंत्री योगी
लांच डेट21 मार्च 2021
लाभार्थीराज्य के किसान भाई
उद्देश्यकिसानों को आत्मनिर्भर बनाना
पंजीकरणऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://www.upfposhakti.com/up/

UP-FPO शक्ति पोर्टल के स्टैटिक्स

UP-FPO शक्ति पोर्टल से जुड़े किसानों के स्टैटिक्स आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से नीचे टेबल में दर्शा रहा है जिसे आप जानकर इस योजना से जुड़े किसानों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो ।

एफ.पी. ओ528
कुल किसान216,876
किसानसीमान्त 173,500
लघु 28,194
अन्य 15,182
कुल भूमि (हेक्टेयर में)164,825
उत्पादन (क्विन्टल में)रबी 27,260
ज़ायद 2,545
खरीफ 21,870
फार्म मशीनरी बैं4

UP FPO Shakti Portal के फायदे

वैसे तो पोर्टल के माध्यम से किसानों को कई प्रकार के लाभ मिले हैं जिससे कि उन्हें व्यापार के लिए आत्मनिर्भरता के लिए एक मंच मिलेगा लेकिन कुछ खास बातें जो किसानों के लिए पोर्टल के माध्यम से मिलेंगे नीचे हम पॉइंट्स के माध्यम से आपको बता रहे हैं जिसे आप पढ़ कर इसके फायदे को जान सकते हो ।

  • किसानों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कल्याणकारी पोर्टल साबित होगा ।
  • यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल के माध्यम से किसान और व्यापारी को एक मंच प्राप्त होगा ।
  • किसानों की मंडी पर आत्मनिर्भरता कम होगी जिससे कि वह परिवार को अच्छे से कर पाएंगे ।
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापार को बढ़ावा मिल पाएगा ।
  • संबंधित विभागों की जानकारी और फॉर्म को किसान भाई इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे उन्हें ग्राम यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर फसल जनपद एक्टिव के नाम आदि विशेष उत्पाद द्वारा जानकारी को आप खोज पाओगे ।
  • इस पोर्टल के माध्यम से किसान की आयु को दोगुना करना और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मददगार साबित होगी ।
  • इस पोर्टल के माध्यम से रोजगार के नए अवसर किसी क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने और उसमें सशक्त बनाने के लिए उपयोगी साबित होगी I

UP FPO Shakti 2022 की विशेषताएं

  • यह पोर्टल किसानों के लिए कल्याणकारी पोर्टल साबित होगा जिससे ऑनलाइन के माध्यम से किसान जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।
  • UP-FPO Shakti पोर्टल पर प्रत्येक FPO की डिटेल किसानों के लिए जानकारी उपलब्ध रहेगी ।
  • इस पोर्टल को आप दो भाषा में एक्सेस कर सकते हो हिंदी और अंग्रेजी ।
  • UP-FPO Shakti पोर्टल पर किसानों को FPO के दिशा निर्देशों के लिए जानकारी उपलब्ध रहेगी जिससे कि आप आसानी से डाउनलोड कर सकोगे I
  • पोर्टल पर किसानों के लिए अलग-अलग योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी जो कि किसानों के लिए लाभकारी होगी ।
  • UP-FPO Shakti पोर्टल पर किसानों के लिए अलग से साइन अप ओर लॉगइन का फ्यूचर उपलब्ध रहेगा जिससे कि वह लोग इन पर पर किसान अपने किसानों से संबंधित सभी जानकारी के डाटा एक्सेस कर सकेगा ।

UP-FPO शक्ति पोर्टल के मुख्य उद्देश्य

सरकार के द्वारा लांच किए जाने वाले किसी भी योजना पोर्टल का कोई ना कोई अवश्य उद्देश्य होता है, जो कि किसी भी संबंधित विभाग के लिए लाभकारी होता है इसी प्रकार एक यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल के भी कुछ मुख्य उद्देश्य है जो कि इस प्रकार है।

  • पोर्टल के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिल पाएगा I
  • किसानों की मंडी के प्रति आत्मनिर्भरता कम होगी है, जिससे कि वह अपने व्यापार में आय आय में दोगुनी वृद्धि कर सकेंगे I
  • किसानों को अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को बढ़ाने का अच्छा मौका मिलेगा I
  • इस पोर्टल के माध्यम से रोजगार की संसधान उत्पन्न होंगे और किसानों की गुणवत्ता में सुधार आएगा

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी

एफपीओ शक्ति पोर्टल पर जुड़ी किसानों से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी आपको इसके माध्यम से जानने को मिल जाएगी, जैसे कि इस योजना में भाषा को बदल सकते हो यह FPO के लिए दिशा निर्देश को जान सकते हो और उसे डाउनलोड भी कर सकते हो I

योजनाओं की लिस्ट को भी देख सकते हो लॉगइन साइन अप करने के ऑप्शन को भी देख पाओगे एसपीओ जनपद फसल सेवाएं उत्पाद द्वारा अन्य FPO को भी आप खोज सकते हैं, इसके अलावा आप किसानों से जुड़े सभी स्टेटिक्स को भी नंबर के रूप में जान पाओगे I

एफपीओ शक्ति पोर्टल की आवश्यकता क्यों है ?

राज्य के किसान अपनी खेती में अपनी भूमिका तो ठीक ढंग से निभाते हैं लेकिन उनके लिए सबसे ज्यादा समस्या जब खड़ी हो जाती है, जब वह अपनी फसलों को बाजार में बेचने के लिए लाते हैं I

क्योंकि उन्हें सबसे बड़ी परेशानी होती है कि उन्हें खरीदारी के लिए व्यापारी और उचित दामो का ना मिलना और अपनी फसलों से जुड़े उपज का दाम के बारे में जानकारी का ना होना इसलिए इस शक्ति पोर्टल के माध्यम से किसानों को अपनी किसान फसल से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी खरीदी बिक्री प्रकार की जानकारी को जान सकते है I

FPO Shakti Portal Second Phase Launch

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस पोर्टल के दूसरा पेज जल्दी लाने का प्रयास किया जा रहा है, किसानों के हितधारकों को पोर्टल के माध्यम से जोड़ा जाएगा I

और उसके सथी किसान और यूपी सरकार के बीच पारदर्शिता आएगी लेकिन उस के माध्यम से किसानों को तकनीकी रूप से भी जोड़ा जाएगा I

UP-FPO शक्ति पोर्टल मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करे ?

जैसे कि अब आप जान गए हैं कि यह पोर्टल किसानों के लिए यह कितना है, लेकिन अगर आप इस पोर्टल को आप मोबाइल ऐप के माध्यम से एक्सेस करो तो आपके लिए बड़ा ही आसानी आसानी से लाभकारी सिद्ध होगा तो इसे कैसे डाउनलोड करें जिसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे पॉइंट के माध्यम से बता रहे हैं जिससे आप फॉलो करके इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर पाओगे ।

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा I
  • प्ले स्टोर के होम पेज पर आने के बाद आपको सर्च बारे में Up Fpo App लिखकर सर्च करना होगा ।
  • शो करने वाले रिजल्ट में इस portal की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आप इसे इंस्टॉल कर लीजिए I
  • इस प्रकार आप इस पोर्टल को अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकोगे I
  • जिसे इंस्टाल करे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर की सहायता से एक्सेस कर पाओगे I

इन्हें भी पड़े –

UP-FPO Shakti पोर्टल पर रजिस्टर करने के प्रक्रिया

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के किसानों हो और आप भी इस पोर्टल का लाभ लेना चाहते हो तो, इसके लिए सबसे पहले आपको अपना पंजीयन करवाना होगा I

जिसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए हुए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आप आसानी से इसमें अपना पंजीयन कराकर इस पोर्टल का लाभ ले सकते हो जो कि इस प्रकार है ।

FPO Shakti Portal Registration Process

सबसे पहले यूपी एक्टिव होटल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा इस पोर्टल पर आने के बाद आपको ऊपर मैन्युबार में साइन अप का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसे आप लिख कर के पंजीयन नए पेज पर आ जाओगे ।

UP-FPO Shakti Portal
  • सबसे पहले इसकी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा ।
  • इस पोर्टल पर आने के बाद आपको ऊपर मैन्युबार में साइन अप का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसे आप क्लिक कर के पंजीयन नए पेज पर आ जाओगे ।
sing up form
  • आपके सामने एक पंजीयन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको आपके द्वारा समस्त पूछी गई जानकारी को भरना होगा यहां तक कि बैंक विवरण को भी डालाना होगा I
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप साइन अप के बटन का चयन करे I
  • सारी जानकारी भरने के बाद आप का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा इस तरह आप इस योजना में अपना पंजीयन दर्ज करा पाओगे I

FaQ: UP-FPO शक्ति पोर्टल 2022

यह पोर्टल किस राज्य के लिए लांच हुआ है ?

यह उत्तर प्रदेश के लिए लांच हुआ है I

इस पोर्टल का लाभ कौन कौन ले सकता है ?

इस पोर्टल का लाभ उत्तर प्रदेश के किसान भाई ले सकते हैं I

इस पोर्टल का लांच होने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है और मंडियों पर निर्भरता को कम करना है I

क्या अन्य राज्य के किसान भी इस पोर्टल में अपना पंजीयन दर्ज करा सकते हैं ?

बिल्कुल नहीं !

इस पोर्टल को किसके द्वारा शुरू किया गया है ?

इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया है I

अब आप उत्तर प्रदेश के किसानों के हित के लिए शुरू किया गया लाभकारी UP-FPO शक्ति पोर्टल 2022 के बारे में सभी आवश्यक जरूरी आप तक पहुंच गई होगी I

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के किसान हो तो अब इस पोर्टल का लाभ लेकर अपने किसानों को आसान और शुगम बना सकते हो I

इस प्रकार के उत्तर प्रदेश राज्य की अन्य जानकारी पाने के लिए हमारी इस वेबसाइट को पड़े जिससे कि आप उत्तर प्रदेश के आने वाली सारी योजनाओं के बारे में अपडेट रह सको और देश की समस्त प्रकार की योजनाओ की जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े I

Previous articleपंजाब किसान कर्ज माफी योजना लिस्ट 2023 में नाम देखिये?
Next articleUP Jansunwai Portal | 2023 उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल Complaint Status, & [APP]
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here