युवा स्वाभिमान योजना की जानकारी| Yuva Swabhiman yojana

युवा स्वाभिमान योजना पोर्टल | युवा स्वाभिमान स्कीम डिटेल्स | युवा स्वाभिमान Scheme की जानकारी | Yuva swabhiman yojana portal | yuva swabhiman yojana login

Yuva Swabhiman Scheme: इसका लाभ मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में निवासरत् बेरोगारो को जिनकी आयु 21-30 वर्ष के मध्य है ऐसे लाभार्थी को प्रदेश सरकार से द्वारा 100 दिवस का रोजगार उपलब्‍ध करवाया जायेगा।

ये योजगार उनकी रूचि क्षेत्र के अनुसार प्रदान किया जायेगा। आज हम आपको Yuva swabhiman yojana से जुडी सभी मुख्य तथ्य जैसे इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता मानदंड एवं इसमें कैसे अप्लाई करे जैसे सभी महत्वपूर्ण तथ्य आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानोगे।

पोस्ट के अंत तक आपको पास सभी आवश्यक detail आपके पास मिल जाएगी जिसे आपको जानना जरूरी है। तो कृपया इसे अंत तक पड़े जिससे की आप सभी डटिल से परिचित हो पाओ।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

युवा स्वाभिमान योजना

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना क्या है?

वर्ष २०११ ले सर्वे के अनुसार मध्यप्रदेश के 17 प्रतिशत रोजगार पाने के योग्य है। जिनकी आयु 21-30 वर्ष के अंतर्गत है। सभी बेरोजगार युवाओ को मध्य सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की के शुरू की गई इस महत्वकांशी योजना के माध्यम से १०० दिनों का रोजगार अपनी रूचि के क्षेत्रो में प्रदान किया जायेगा।

Yuva Swabhiman Yojana

जिससे ४,000/- रूपये प्रतिमाह स्‍टाइपेंड (Stipend) सीधे बैंक अकाउंट के भेज दिया जायेगा। फलस्वरूप उनके जीवन में इस स्कीम के द्वारा आत्मनिर्भरता आ सकेगी।

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन

Basic Deatil of युवा स्वाभिमान योजना

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना
राज्यमध्यप्रदेश
Launch ByEx. C.M श्री कमलनाथ
रोजगार अवधि100 Days
Per Month4,000/-
Official Siteyuvaswabhimaan.mp.gov.in

मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के मुख्य उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते है की किसी भी राज्य के विकास में लिए उस राज्य के निवासी के पास रोजगार के साधन होना कितना आवश्यक है। जिससे की वह आत्मनिर्भर बन सके। और वो स्वयं को सक्षम बना सके।

इसी उद्देश्य की पूर्ती हेतु मध्यप्रदेश सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत की है। अंतर्गत लाभार्थी युवा को १०० दिनों का रोजगार अपने पसंद के क्षेत्र में करने का मौका मिल सकेगा। जिससे उन्हें प्रतिमाह ४,०००/- रुपये की आर्थिक राशि प्रदान माह प्रदान की जाएगी।

हमारा घर हमारा विद्यालय योजना

युवा स्वाभिमान योजना के लाभ

Yuva Swabhiman स्कीम के अंतर्गत लभार्थियो को निम्न प्रकार के लाभ सरकार के द्वारा प्राप्त होंगे जिनकी जानकरी निम्न है।

  • सभी बेरोजगार युवा योजगार प्राप्त कर सकेंगे।
  • चयनित युवाओ को अपने रूचि के क्षेत्र के १०० दिनों का रोजगार मिलेगा।
  • और ४०००/- प्रति माह सीधे बैंक कहते से ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • जिससे की युवाओ में आत्मनिर्भरता आएगी।
  • प्रदेश में बेरजगारी जैसे समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।
  • इसमें प्रदेश के 6 .5 लाख लाभार्थी युवाओ को शामिल किया जायेगा।

मुख्य दस्तावेज़ (पात्रता एवं मानदंड)

  • लाभार्थी की आयु २१ से ३० वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • परिवार की आय २ लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक का स्थाई रूप से मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • परिवार का मनरेगा कार्ड नहीं होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

युवा स्वाभिमान योजना की मुख्य विशेषता

  • इसमें अभी तक 424563 पंजीकृत युवा 235413 कार्य आवंटन 78557 कुल आनबोर्डिंग है।
  • इस स्कीम में 90 दिवस तक 4 घंटे नगरीय द्वारा आंवटित विहित कार्य में नियोजन एवं 4 घंटे कौशल एवं तकनीकी विकास हेतु प्रषिक्षण दिया जायेगा।
  • कार्य में 33% एवं प्रशिक्षण में 70% न्यूनतम में उपस्थिति होने पर ही अभ्यर्थी स्टाइपेण्ड भुगतान किया जायेगा।

एमपी किसान अनुदान योजना

युवा स्वाभिमान योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

इस स्कीम में आपको पंजीयन दर्ज करने के लिए आपको निचे दी गई Process को follow करके आप बड़ी ही आसानी से इसमें अपना पंजीयन दर्ज करा सकते है।

  • सबसे पहले आपको युवा स्वाभिमान के आधिकरिक वेब पोर्टल पर विजिट करना होगा जिससे की इस होम पेज पर आ जाओगे।
Yuva Swabhiman web portal
  • अब आपको नवीन पंजीकरण बॉक्स को क्लिक करे। जिससे की आपके सामने नया पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
Application Form
  • यह आपको सभी आवश्यक जानकरी को भरना होना और अपनी पोर्फिले फोटो के अपलोड करना पड़ेगा। फिर इसके बाद आप सभी details भरने के बाद आप “आगे बड़े” बटन को क्लिक करे।
  • अब अगली प्रक्रिया में आपको पंजीकरण के विवरण>स्व-घोषणा>ओटीपी प्राप्त करें के बाद सबमिट बटन को क्लिक करे।
  • इस प्रकार आपको पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Download Yuva Swabhiman Yojana Mobile App

Yuva Swabhimaan Yojna को डाउनलोड करने के लिए आपको या तो Play Store या इस साइट में दी गई लिंक के माध्यम से App को डौन्लोड कर सकते है।

Yuva Swabhimaan Yojna app

आवेदन की स्तिथि कैसे Check करे?

निचे दी प्रक्रिया को फॉलो करे।

  • Visit Site> Click आवेदन की स्थिति> एप्लिकेशन नंबर> मोबाइल नंबर > Submit Button

युवा स्वाभिमान योजना हेल्पलाइन नंबर

सी.एम. हेल्पलाइन:181
निःशक्तों के लिए: 1800 233 4397
केन्‍द्र सरकार की दिव्‍यांगजन सूचना लाईन: 1800 233 5956

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना


F&Q About युवा स्वाभिमान योजना

क्या युवा स्वाभिमान स्कीम के लिए बैंक खाते का होना जरुरी है क्या है?

हां बिल्कुल! लाभार्थी को स्टाइपेंड सीधे बैंक अकाउंट में दिया जायेगा।

क्या लाभार्थी के पास मनरेगा कार्ड हो तो इसमें लाभ ले सकते है क्या?

बिल्कुल नहीं!

यदि में शहर में रह रहा हूँ। लेकिन मेरा पता ग्रामीण क्षेत्र का है तो क्या में इस स्कीम का लाभ ले सकता हूँ?

आपको एक स्वप्रमाण पत्र देना होगा। जिसमे आपके शहरी क्षेत्र में निवास का वर्णन हो।

Yuva Swabhiman Yojana का लाभ अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए है क्या?

नहीं !


आशा है की आप युवा स्वाभिमान योजना से जुड़े सभी जानकरी आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानने को मिली। अगर भी इस स्कीम की पात्रता रखते है तो आज ही इसमें अपना पंजीयन दर्ज करके इसका लाभ ले सकते है।

Previous articleकिसान रथ मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करे? | Kisan App Download
Next articleमुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना: जानिए 10,000 Rs किसे मिलेंगे?
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here